Thursday, November 7, 2024

Amit Shah : सिरसा में गृहमंत्री शाह ने 2024 के चुनाव लिए फूंका बिगुल, रैली से पहले हाउस एरेस्ट हुए विरोध दल के नेता

सिरसा  गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हरियाणा में 2024 के चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया है. रैली के दौरान गृहमंत्री शाह (Amit Shah) ने पिछली हुड्डा सरकार पर जम कर हमला किया.

AMIT SHAH SIRSA RALLY
AMIT SHAH SIRSA RALLY

हुड्डा के समय चलती थी 3D सरकार – अमित शाह,गृहमंत्री

सिरसा की रैली में गृहमंत्री शाह ने कांग्रेस के शासन काल का जिक्र करते हुए उस समय की हुड्डा सरकार पर जम कर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में 12 लाख करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ लेकिन बीजेपी की सरकार के नौ साल में विपक्ष भी पीएम मोदी की सरकार पर भ्रष्टाचार को आरोप नहीं लगा पाया.हरियाणा में कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय 3D सरकार चलती थी.इसमें 3D में पहले का मतलब था दरबारी, दूसरे  का मतलब दामाद और तीसरे का मतलब डीलर था, खट्टर सरकार ने राज्य में आने के बाद इन तीनों डी पर रोक लगा दी.

कांग्रेस सरकार में आतंकी  हमारे जवानों के सिर काट कर ले जाते थे- अमित शाह

हरियाणा  में होने वाले विधान सभा चुनाव के मुद्दे के बाद गृहमंत्री ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का मुद्दा उठाया. उन्होने कांग्रेस सरकार में मनमोहन सिंह के समय को याद करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह के समय में आतंकवादी हमारी सेना के जवान के सिर काट कर ले जाते थे.लेकिन मनमोहन और सोनिया सरकार उफ तक नहीं करते थे.फिर मोदी जी पीएम बने . पाकिस्तान ने फिर से  उरी में हमला किया, पुलवामा में हमला किया, हमने घर में घुस कर जवाब दिया.आतंकवादियों के परखच्चे उड़ा दिया.

हरियाणा धार्मिक पृष्ठभूमि

सिरसा में रैली को संबोधित करने से पहले गृहमंत्री शाह ने गुरुद्वारा चिल्ला साहिब मे जाकर मत्था टेका.

गृहमंत्री शाह ने हरियाणा की धार्मिक पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए कहा कि ये वो भूमि है जिसे भगवान श्री कृष्ण ने गीता की रचना के लिए चुना, गुरुनानक देव जी इस भूमि पर 40 दिन तक रहे. पवित्र गुरुद्वारा चिल्ला साहिब को प्रणाम करता हूं.

इसके अलावा गृहमंत्री शाह ने याद दिलाया कि सीएम खट्टर के समय में हरियाणा देश में सबसे ज्यादा  बासमती चावल के उत्पादन करने वाला राज्य बना . सीएम खट्टर के समय में हरियाणा देश का पहला कैरोसिन मुक्त राज्य बना. सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी पंचायतों वाला राज्य बना

रैली से पहले आप नेता नजरबंद

गृहमंत्री शाह की रैली से पहले बीजेपी और सरकार ने जम कर तैयारी की. गृहमंत्री अमित शाह की रैली से पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया . बताया गया कि आम आदमी पार्टी के नेताओ को नजरबंद करने के पीछे सरकार का ये डर था कि कहीं ये लोग गृह मंत्री अमित शाह की रैली का विरोध ना करें.

हरियाणा आप प्रदेश अध्यक्ष ने किया वीडियो जारी

हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि खट्‌टर को डर है कि आप नेता अमित शाह से सवाल पूछेंगे. इसलिए उन्हें घरों में नजरबंद कर दिया. मैं डीजीपी से पूछना चाहता हूं कि किस अधिकार के तहत उन्हें नजरबंद किया है.ओपी धनखड़ से कहना चाहता हूं कि आप तो कहते थे कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का अस्तित्व नहीं है. यदि अस्तित्व नहीं होता तो भाजपा इतनी डर क्यों रही है.

रैली के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम

गृहमंत्री शाह की रैली से पहले किसानों के विरोध प्रदर्शन के ऐलान को देखते हिए सिरसा का चप्पे चप्पे पर पुलिस एलर्ट मोड पर दिखी. रैली स्थल पर कोई भी व्यक्ति काले रंग की वस्तु  ना ले सके ,इसके पुख्ता प्रबंध किये गये . प्रशासन ने रैली स्थल पर 7 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए थे.

130 प्रदर्शनकारियों को भेजे नोटिस

रैली से पहले पुलिस प्रशासन ने 130 प्रदर्शनकारियों को नोटिस भेजे हैं। पुलिस को कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था भंग होने का अंदेशा था. इसलिए पुलिस ने उन्हें एसडीएम कोर्ट के माध्यम से नोटिस भेजे. परंतु प्रदर्शनकारी ने कोर्ट में जमानत करवाने से मना कर दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news