दिल्ली : ड्रग्स तस्करी के मामले में शारजहाँ जेल में बंद एक्ट्रेस क्रिसन परेरा (Chrisann Pereira) को जेल से रिहा कर दिया गया है.क्रिसन परेरा (Chrisann Pereira)के शारजाह जेल से छूटने की जानकारी उनके भाई केविन परेरा ने दी.केविन परेरा के मुताबिक क्रिसन (Chrisann Pereira) आनेवाले दो दिनो में वापस मुंबई लौट आएगी. आज रिहाई के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है.
केविन परिवार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
जानकारी के मुताबिक मुंबई क्राईम ब्रांच द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद क्रिसन की माँ प्रमिला मार्क परेरा अपने वकील के साथ 24 अप्रैल को ही शारजाह रवाना हो गई थी औऱ वहां की ड्रग्स ईन्फोसेमेन्ट एजेंसी के सम्पर्क में थी. केविन परिवार एक विडियो भी सोशल मिडिया पर शेयर किया है जिसमें केविन परिवार क्रिसन परेरा से वीडियो कॉल पर बात करते हुए कह रहा है कि बेगुनाह लोगों को कभी कुछ नहीं हो सकता.वीडियो में क्रिसन परेरा (Chrisann Pereira) की हालत साफ बताने के लिए काफी है कि ड्रग्स केस में शारजाह जेल में भेज देने के बाद उन्होने वापस आने की उम्मीद छोड़ दी थी.
भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद ड्रग तस्करी के केस में शारजाह जेल में बंद एक्ट्रेस क्रिसन परेरा की हुई रिहाई. मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक्ट्रेस के खिलाफ हुई साजिश का किया था खुलासा #parera pic.twitter.com/VgKSJQPbJV
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 27, 2023
मुंबई पुलिस की जांच रिपोर्ट संयुक्त अरब अमीरात सरकार से हुई साझा
मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर लखमी गौतम के मुताबिक शारजाह जेल में बंद क्रिसन परेरा के मामले की क्राईम ब्रांच ने जांच की और 24 अप्रैल को क्राईम ब्रांच ने मामला दर्ज किया . इस मामले के मुख्य आरोपी एथोनी पॉल और राजेश बोबाटे को गिरफ्तार किया गया था. इस गिरफ्तारी और मामले की इन्वेस्टिगेशन से जुडी पूरी रिपोर्ट मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर को शेयर की गई थी.मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर ने ये सारी जानकारी संयुक्त अरब अमीरात की सरकार और वहां की ड्रग्स इन्फोर्समेन्ट ऐजेंसी के साथ साझा की थी. इस रिपोर्ट में क्राईम ब्रांच ने पूरी इन्वेस्टिगेशन साझा की थी कि किस तरह आपसी दुश्मनी के चलते आरोपी एंथोनी ने दूसरा आरोपी राजेश बोबाटे(रवि) के साथ मिलकर इंटरनेशनल वेब सिरीज में ऑडिशन के नाम पर शारजहाँ भेजा औऱ उसे एक ट्राफी दी गई जिसमें ड्रग्स कंसील था,जिसके बाद उसे शारजहाँ में गिरफ्तार किया गया था.
विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट पर संयुक्त अरब अमीरात ने लिया एक्शन
मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर आखिरकार संयुक्त अरब ने इस मामले को प्राथमिकता दी औऱ क्रिसन परेरा को रिहा कर दिया गया है.क्रिसन परेरा की माँ प्रमिला परेरा ने कहा कि उनके और उनके परिवार के लिए ये एक बडी राहत की बात है.परिवार बहुत खुश है औऱ अब हमें केवल इंतजार है कि कितनी जल्दी क्रिसन को लेकर हम मुंबई पहुँच सके.
क्रिशन परेरा के बाद कुछ और कैदियों में भी छूटने की उम्मीद बढ़ी
क्रिशन परेरा के जेल से रिहा होने के बाद शारजहाँ जेल में बंद क्लिंटन राडरिक्स की भी जेल से छूटने की संभावना बढ गई है, जो इन्हीं आरोपियों द्वारा ठीक इसी तरह से फंसाकर शारजाह में डीजे के एक इवेन्ट के लिए भेजा गया था औऱ फरवरी से अबतक वो शारजाह जेल में बंद हैं. क्राइम ब्रांच के मुताबिक ये दोनो आरोपी अब तक 5 लोगो को इसी तरह फंसा चुके है.