जहानाबाद : बिहार पुलिस अपने किसी ना किसी कारनामे की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती है. एक बार फिर ऐसा काम कर दिया है कि कोई भी सुनकर दंग रह जाएगा. जहानाबाद में पुलिस के एएसआई ने एक युवक को सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि बाइक चलाने के दौरान ना तो उसने हेलमेट पहना था ना उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस था. बिहार पुलिस पर ये आरोप लगाया है गोली के शिकार युवक के पिता ने.
नाराज पुलिस वाले ने युवक को गोली मारी
घटना जहानाबाद के ओकरी ओपी की है जहां पुलिस गाड़ियों की जांच कर रही थी.उसी समय सुधीर नाम का युवक अपनी बाइक से जा रहा था. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने की वजह से युवक डर कर भागने लगा. इस बात से नाराज पुलिस वाले उसे गोली मार दी.
गोली लगने के बाद भी युवक बाइक से भागता रहा
घायल युवक के पिता का कहना है कि ओकरी थाना पुलिस ने बोलेरो जीप से पीछा कर बाइक सवार बेटे को गोली मार दी.उनका कहना है कि गोली लगने के बाद भी उनका बेटा लगभग 3 किलोमीटर तक बाइक चला कर भागता रहा और पुलिस बोलेरो से उसका पीछा करती रही.
घायल युवक का पीछा करती रही है पुलिस
फिलहाल घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पिता की शिकायत के बाद जांच हुई और फिर जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने गाड़ी चेकिंग कर रही पूरी टीम को सस्पेंड कर दिया है.