Hero Asia Cup Hockey Tournament 2025 राजगीर : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक-सह-सीईओ श्री रवीन्द्रन शंकरण ने आज बिहार के हॉकी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्हें आगामी हीरो एशिया कप राजगीर 2025 के दौरान बॉल बॉयज़ और बॉल गर्ल्स के रूप में निभाई जाने वाली भूमिका की जानकारी दी. उन्होंने प्रशिक्षुओं को बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के दौरान उनकी भागीदारी कितनी महत्वपूर्ण और गरिमामयी होगी.
Hero Asia Cup Hockey Tournament 2025
हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक राजगीर, बिहार में होने जा रहा है, जिसमें एशिया की प्रमुख पुरुष हॉकी टीमें हिस्सा लेंगी. इस ऐतिहासिक आयोजन की सफलता में स्थानीय प्रशिक्षुओं की भूमिका भी अहम मानी जा रही है.
श्री शंकरण ने अपने संबोधन में कहा: “बिहार के प्रशिक्षुओं को यह अवसर मिलना गर्व की बात है. इस टूर्नामेंट के माध्यम से वे अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल व्यवस्था को नजदीक से समझ पाएंगे और उनके भीतर ज़िम्मेदारी, अनुशासन और आत्मविश्वास का विकास होगा. बॉल बॉयज़ और बॉल गर्ल्स की भूमिका में वे आयोजन का अभिन्न हिस्सा बनेंगे.”
राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा इन प्रशिक्षुओं को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे वे टूर्नामेंट के दौरान अपने दायित्वों को पूरी कुशलता और अनुशासन के साथ निभा सकें.