Sunday, July 6, 2025

Hemant Soren Arrest : झारखंड में चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, हेमंत सोरेन की जगह बनेंगे सीएम

- Advertisement -

ऱांची :  हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी Hemant Soren Arrest के साथ ही जेएमएम के विधायक और वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. चंपई सोरेन ने 43 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है.चंपई सोरेन झारखंड सरकार में मंत्री हैं, और सोरेन परिवार के करीबी भी माने जाते हैं, इनके पास प्रदेश का परिवहन मंत्रालय और आदिवासी कल्याण मंत्रालय है.चंपई सोरेन की छवि एक ईमानदार मंत्री के रुप में होती है.

Hemant Soren Arrest से पहले राजयपाल को सौंपा त्यागपत्र 

इडी के द्वारा गिरफ्तार किये जाने से पहले हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा और उनकी पार्टी के नेता चंपई सोरेन ने जेएमएम की तरफ से सरकार बनाने का दावे पेश किया. चंपई सोरेने ने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को  सौंपा. अब राज्यपाल जल्द ही नई सरकार के गठन के लिए समय देंगे और विश्वासमत हासिल करने के लिए कहा जायेगा.

य़े भी पढ़े :- गोरखपुर में रविकिशन के खिलाफ Kajal Nishad लड़ेंगी चुनाव, जानिये कौन हैं…

फिलहाल हेमंत सोरेन इडी की कस्टडी में हैं

हेमंत सोरने को रात के 9.33 मिनट पर इडी ने गिरफ्तार किया है. अब इडी के अधिकारी उसे लेकर इडी के दफ्तर में रखे गये गैं. इस पूरे मामले में खास बात ये है कि भारत के इतिहास में ये पहला मामला है जब एक सीटिंग मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा और गिऱफ्तार किये गये.

कथित जमीन  घोटला और मनी लांड्रिंग के मामले मे हुए गिरफ्तार 

हेमंत सोरेन पर हजारो करोड़ के जमीन घोटाले और मनि लांड्रिंग के मामले हैं, और लंबी जांच के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरने को गिऱफ्तार कर लिया है. हेमत सोरेन पर अवैध जमीन घोटाला, अवैध खनन के मामले में  प्रवर्तन निदेशायल जांच कर रही है.

हेमंत सोरेन को ईडी सबूतों के साथ कल कोर्ट मे पेश करेगी  

हेमंत सोरेन को कल इडी कोर्ट मे पेश करेगी. कल की कोर्ट मे सबूत भी पेश कि. जायेंगे. इस बीच हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन इडी दफ्तर पहुंची. रांची में लगातार गतिविधियां तेज है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news