Wednesday, August 20, 2025

18 अगस्त से आनंद विहार तक चलेगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

- Advertisement -

Purushottam Express धनबाद : पुरी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 18 अगस्त से नई दिल्ली के बदले आनंद विहार तक चलेगी. वापसी में 20 अगस्त से आनंद विहार से पुरी के लिए चलेगी. नई दिल्ली के स्थान पर आनंद विहार तक चलने से 10 मिनट पहले पहुंचेगी.

Purushottam Express : सुबह 3.50 पर पहुंचेगी आनंद विहार 

अभी ओडीसा के पुरी से रात 9:55 पर चलकर अगले दिन बोकारो और गोमो तथा उसके अगले दिन अलसुबह 4:00 बजे नई दिल्ली पहुंचती है. अब अलसुबह 3:50 पर आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में नई दिल्ली से रात 10:40 पर खुल कर सुबह 5:25 पर पुरी पहुंचती है. अब आनंद विहार से रात 10:50 पर रवाना होगी.

किराये में भी आयेगी कमी 

आनंद विहार के अलावा अन्य किसी स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान के समय में बदलाव नहीं होगा. नई दिल्ली के बदले आनंद विहार तक चलने से किराए में भी फेरबदल होगा. स्लीपर से फर्स्ट एसी तक पांच से 45 रुपये कम चुकाना होगा.

उदाहरण के तौर पर गोमो से नई दिल्ली तक का स्लीपर श्रेणी में किराया 560 रुपये है. आनंद विहार तक चलने से किराए में पांच रुपये की बचत होगी और प्रत्येक यात्री को 555 रुपये चुकाना होगा. इकोनॉमी में 1375 के बदले 1355, थर्ड एसी में 1470 के बजाय 1455, सेकेंड एसी में 2100 के बदले 2070 व फर्स्ट एसी के लिए 3545 के स्थान पर 3500 रुपये चुकाना होगा.

32 साल बाद नई दिल्ली नहीं जाएगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

12801 पुरी-नई दिल्ली व व 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरी से एक जुलाई व नई दिल्ली से दो जुलाई 1993 को पहली बार चली थी. अब 32 वर्षाें बाद नई दिल्ली को अलविदा कहेगी.

24 जुलाई से कानपुर के बदले गोविंदपुरी होकर चलेगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

नई दिल्ली से आनंदविहार शिफ्ट होने से पहले पुरुषोत्तम एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल को अलविदा कहेगी. 24 जुलाई से चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल के बदले गोविंदपुरी स्टेशन होकर चलेगी. पुरी व नई दिल्ली दोनों ओर से यह बदलाव 24 जुलाई से प्रभावी होगा. कानपुर सेंट्रल के बदले गोविंदपुरी के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news