Thursday, January 22, 2026

Hathras Incident SIT Report : हाथरस हादसे में SIT का खुलासा,हालात को समझने में नाकाम रहे अफसर, बदइंतजामी बनी हादसे की वजह

Hathras Incident SIT Report : हाथरस हादसे को लेकर मची चीख पुकार के बीच अब एसआईटी (SIT) की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि हाथरस में हुआ हादसा सरकारी लापरवाही और बदइंतजामी का नतीजा थी. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कांर्यक्रम के लिए इजाजत लेने वाली आयोजन समिति ने अपने स्तर पर बाकी इंतजाम खुद करने की बात कही थी.

Hathras Incident SIT Report – ‘सत्संग में आने वाले ज्यादातर लोग नये थे..’ 

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सत्संग में आने वालों में नये भक्तो की संख्या ज्यादा थी, जो बाबा की ख्याति सुनकर आये थे और ज्यादा से ज्यादा लोग बाबा का करीब से दर्शन करना चाहते थे.इस दौरान भीड़ अनियंत्रित हुई. सड़क पर लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी गई थी.

‘आयोजन समिति ने नियमों का किया उल्लंघन’ 

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जब सत्संग कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी गई थी, तब सेवादारों की तरफ से पूरा इंतजाम खुद करने के बात कही गई थी. स्थानीय अफसरों ने खुद मौके पर जाकर तैयारियों का जायजा नहीं लिया.सत्संग शुरु होने के बाद भी लोगों की भीड़ आती रही और प्रशासन स्थिति को भांपने में नाकाम रहा.

SIT ने अपनी रिपोर्ट में  बाबा भोले की संस्था के आयोजन समिति पर अनुमति की शर्तों के उल्लंघन और तथ्यो को छुपाने के लिए जिम्मेदार बताया है. एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि किसी साजिश के पक्ष को उजागर करने के लिए आयोजन समिति के लोगों से गहन पूछताछ जरुरी है.

‘आयोजन स्थल की जगह ट्रैफिक कंट्रोल कर रही थी लोकल पुलिस ‘ 

रिपोर्ट में कहा गया है कि जो पुलिसकर्मी वहां  लगाये गये थे उनमें से कम ही सत्संग स्थल पर थे.लोकल पुलिस के लोग सड़कों पर लोगों को नियंत्रित करने में लगाये गये थे. लोकल पुलिसकर्मी सड़क पर ट्रैफिक के नियंत्रण में लगे हुए थे, ताकि हाइवे जाम ना हो जाये.

ये भी पढ़े :- SIT Report on Hathras : हाथरस हादसे पर SIT ने सौंपी जांच रिपोर्ट, सौ से अधिक लोगों के बयान दर्ज, वकील का दावा -यूपी…

SIT ने आज ही शासन को सौंपी है रिपोर्ट

मंगलवार को घटना के बाद सीएम योगी के निर्देश पर बनाई गई एसआईटी ने आज ही अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी है. इस रिपोर्ट में डीएम एसपी समेत 100 लोगों के बयान दर्ज किये गये हैं,जिनके आधार पर एसआईटी ने जांच रिपोर्ट बनाई है.

Latest news

Related news