Hathras incident big revelation : हाथरस में भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के सत्संग कार्यक्रम के अंदर मची भगदड़ में मृतकों की संख्या 121 हो गई है. इस हादसे ने पूरे देश को दहला कर रख दिया. इस घटना ने एक सवाल भी खड़ा किया है कि हम किस तरह से हम भक्ति के नाम पर कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं. इस तरह के बाबा प्रवचन के नाम पर चकाचौंध फैलाते हैं और लोग उसमें फंसते चले जाते हैं. हमारे देश में इंसान की जान से सस्ती कोई चीज नही हैं. जिस बाबा के प्रवचन को सुनने ये हजारों लोग यहां इकट्टे हुए, वो बाबा इन्हें मरता छोड़ फरार है.पुलिस उसकी तलाश में लगी है.
हाथरस का सत्संग – मंच पर बाबा , खंभे पर चढ़ी महिलाएं और सामने बैठी हजारों की भक्तो की भीड़.. हादसे के ठीक पहले ऐसा था पंडाल के अंदर का माहौल #Hathrasstamped #HathrasCase #HathrasNews pic.twitter.com/leMtpuPygt
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) July 3, 2024
Hathras incident big revelation : अंदर ऐसा क्या हुआ सामने आया बड़ा खुलासा
सत्संग कार्यक्रम के अंदर क्या हुआ, कैसे इतनी बड़ी घटना घट गई , इसे लेकर जांच एजेंसी जांच कर रही है. इस दौरान कई ऐसी बातें निकल कर सामने आ रही हा जो रौंगटे खडे करने वाली है. सत्संग के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बाबा का प्रवचनकर रहे हैं. वहां मौजूद लगभग 80 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ भीड़ मंच के सामने बैठी है. मंच के आस पास कई महिलाएं बाबा को देखने के लिए खंभे तक पर चढ़ती नजर आ रही है. इस वीडियो से ये समझा जा सकता है कि लोग किस हद तक इस बाबा के प्रवचन के दीवाने थे.वीडियो में दिखाई दे रहा है
कि लोग कैसे हाथ जोड़े बाबा के सामने खड़े हैं और पंडाल से जय जयकार के नारे लग रहे हैं.
भक्तों पर चलाई गई थी लाठियां ? क्या यही बना काल का क्रूर हथियार ?
इस वीडियो के साथ ही एक और जानकारी सामने आई जो बेहद चौंकाने वाली है. इस सत्संग में 80 हजार से ज्यादा लोग आये थे. यहां आया हर भक्त बाबा के पास पहुंचना चाह रहा था.यही कारण रहा कि जब प्रवचन खत्म हुआ और भोले बाबा उर्फ सूरजपाल मंच से उतर कर जाने लगा तो हजारों महिला पुरुष बच्चों तक के साथ बाबा के चरण छूने की कोशिश करने लगे. बताया जा रहा है कि लोगों को बाबा के करीब आता देख बाबा के सेवादारों ने भक्तों पर लाठियां चला दी, ताकि लोग बाबा से दूर चले जायें, लेकिन लाठियां चलने के कारण कुछ लोग गिर पड़े और भगदड़ मच गई. लोग एक दूसर के उपर गिरते चले गये और भीड़ और उमस के कारण दम घुटने से सौ से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा बैठे. पहली नजर में ये देखने में आ रहा है कि बाबा के सेवादारों की क्रूरता ने 121 लोगों को मौत के घाट उतार दिया.
हादसे की जांच कहां तक पहुंची ?
घटना की विभिषिका को देखते हुए सीएम योगी ने 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है. पुलिस लगातार घटना की जांच कर रही है . मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस लगातार भोले बाबा उर्फ भोले सूरजपाल की तलाश में है.बाबा घटना के बाद से ही फरार है. पुलिस अब सूरजपाल के उस मैनेजर को भी ढ़ूढ़ रही है, जो उसके पैतृक गांव में संपत्ति की देखरेख करता है. पुलिस के मुताबिक मैनेजर एस के सिंह का फोन घटना के बाद से ही बंद है.
घटना स्थल पर कड़े सुरक्षा प्रबंध
इस बीच पीएसी के तीन कमांडेट घटन स्थल पर पहुंचे हैं. आगरा, अलीगढ़ और एटा से पीएसी की कंपनियां बुलाई गई है.एनडीआरफ और असडीआरएप की टीम मौके पर तैनात है. मौके पर मची चीश पुकार और किसी अप्रत्याशित घटना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं.पुलिस मौके से फ़रेसिंक एविडेंस भी कलेक्ट कर रही है.
ये भी पढ़े :- Hathras Stampede : संत भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में मृतकों…

