Haryana ADGP : हरियाणा कैडर के एडीजीपी स्तर के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की उनके सरकारी आवास पर डेडबॉडी मिली है. आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने खुदकुशी की होगी. वाई पूरन कुमार इस समय अपने घर पर अकेले थे. उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार भी हरियाणा मे ही आईएएस अधिकारी हैं और इस समय सीएम नायब सिंह सैनी के साथ प्रतिनिधिमंडल में जापान की यात्रा पर गई हुई हैं.
Haryana ADGP पूरन कुमार का शव उनके आवास पर ही मिला
वाई पूरन कुमार की डेडबॉडी चंडीगढ़ के सेक्टर -11 में उनके सरकारी आवास पर मिली. फिलहाल उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर 16 के अस्पताल में ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि उन्होने खुद को गोली मार कर अपनी जान ली है लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना से पहले एडीजीपी वाय पूरन कुमार पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज सुनारिया में सेवा दे रहे थे. पूरन कुमार 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी थे.