Saturday, November 9, 2024

Happy New Year 2024: नये साल के जश्न में डूबा सारा देश ,गीत संगीत और मंदिरों में दर्शन के साथ साल 2024 की शुरुआत

नई दिल्ली : नये साल 2024 के स्वागत में सारा देश झूम रहा है. महानगरों में जहां लोग डांस पार्टी करके नये साल की स्वागत कर रहे है, वहीं कई शहरों में लोग भगवान के मंदिर में जाकर पूजा पाठ के साथ साल की शुरुआत कर रहे हैं

Happy New Year 2024 दिल्ली 

दिल्ली के झंडेवालन मंदिर में साल की पहली आरती…

रात 12 बजते ही मंदर में आरती की गई और आने वाल पूरे साल के लिए देश और दुनिया के लिए शांति और सौहाद्र के लिए प्रार्थना की गई

रंग बिरंगे रंगों से सजी इमारतें 

दिल्ली में सरकारी इमारतों से लेकर निजी इमारतों को रंग बिरंगी रौशनी से सजाया गया  है . लोग जगह जगह पर  नाच गाकर नये साल का आगमन कर रहे हैं.  नई दिल्ली में इडिया गेट पर हजारों की संख्या में जमा हुए और नये साल का स्वागत जोश के सिथ दिया. नई दिल्ली  में नये साल की पूर्व संध्या पर नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक को रंग बिरंगी रोशनी से जगमग किया गया.

वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों लगा तांता  

इस मौके पर देश भर के कई बड़े मंदिरों मे शाम से भक्तो की कतार लगी है और लोग पुराने साल के बीत जाने और नये साल की शुभकामनाओं के साथ भगवान के दरबार मे पहुंचे हैं. माता वैष्षों देवी के दरबार में भक्तो का तांता लगा हुआ है. लोग साल की शुरुआत के साथ ही मां वैष्णों के दर्शन के लिए घंटो से लाइन में लगे हुए हैं, औऱ बस अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं.

वाराणसी में हुआ खास गंगा आरती 

वारणसी  मे पुराने साल की विदाई और नये साल के आगमन के लिए विशेष आरती की गई. हजारों की संख्या में लोगों ने आरती में हिस्सा लिया . शाम से ही गंगाते तट पर विगंम दृश्य देखने के लिए मिल रहा है.

अमृतसर स्वर्ण मंदिर में जमा हुआ भक्तों का हूजूम

 

हरिद्वार के हरकी पौड़ी पर साल के अंतिम सूर्यास्त किया नमन  

ऋषिकेष के घाट पर लोगों ने साल के आखिरी सूर्याश्त को नमन किया औऱ गंगा आरती का हिस्सा बने.

अयोध्या के सरयू घाट पर गंगा आरती 

वहीं शिरडी में साई बाबा के दरबार में भक्तो की भीड़ जम है. सभी रात के 12 बजने के इंतजार में थे.

वहीं केरल के सबरीमाला  मंदिर में  दर्शन के लिए शाम से ही श्रद्धालु लाइ लगाकर खड़े हैं. सभी लोग आने वाला साल अच्छा हो, उनके कष्टों का निवारण हो इस कामना के साथ मंदिर के दरवाजों पर खड़े हैं.  सबरी माला मंदिर के बाहर लाखों लोगों की भीड़ जमा है .

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news