अहमदाबाद
गुजरात में चुनाव की तारीखो के ऐलान के बाद अब निर्णायक दौर के लिए तैयारी जारी है. पिछले 27 सालों से गुजरात में सत्तासीन बीजेपी के लिए भी इस बार का चुनाव मुश्किल माना जा रहा है. यही कारण है कि बीजेपी गुजरात में अपनी पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह ने खुद चुनाव के लिए मोर्चा संभाला हुआ है. इस बीच अब बीजेपी के भीड़ जुटाउ कैंपेनर भी गुजरात की जमीन पर उतर गये हैं.आज अहमदाबाद में बीजेपी गायक सांसद मनोज तिवारी और सांसद गायक दिनेश लाल निरहुआ अहमदाबाद में सभा करते नजर आये, जिसमे हजारो की संख्या मे लोग दोनों भोजपुरिये कलाकारों को देखने और सुनने के लिए जमा हुए….
गुजरात में बीजेपी के स्टार प्रचारको का आना शुरु,बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को देखने बड़ी संख्या में आये लोग….मनोज तिवारी ने अपने भोजपुरिया अंदाज में जमाया रंग @ManojTiwariMP #GujaratElections2022 #BJP pic.twitter.com/9ujqIdKSG3
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 5, 2022