गुजरात पुलिस के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) ने गुजरात के तटीय शहर पोरबंदर से एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन से जुड़े एक विदेशी नागरिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. एटीएस की एक विशेष टीम पिछले कुछ दिनों से पोरबंदर और आसपास के इलाकों में विशेष अभियान के लिए सक्रिय थी. सूत्रों ने शनिवार को कहा, “अपने अभियान के दौरान, एटीएस ने आतंकवादी संगठन से जुड़े एक विदेशी नागरिक सहित चार लोगों को हिरासत में लिया.”
#WATCH | Porbandar, Gujarat: Visuals of the accused arrested in Gujarat ATS operation. https://t.co/e7fx7IN9AK pic.twitter.com/LskSQNYEzW
— ANI (@ANI) June 10, 2023
इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविनेंस (ISKP) से जुड़े 3 आतंकवादी- DGP
गुजरात के DGP विकास सहाय ने बताया कि, गुजरात पुलिस के ATS अधिकारियों को ऐसी सूचना मिली थी कि एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविनेंस (ISKP) से जुड़े 3 आतंकवादी भारत से गुजरात होकर बाहर जाने वाले हैं. तथ्य मिलने पर फिर ATS के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह पोरबंदर से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि इसमें 2 और लोग शामिल हैं.
#WATCH गुजरात पुलिस के ATS अधिकारियों को ऐसी सूचना मिली थी कि एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविनेंस (ISKP) से जुड़े 3 आतंकवादी भारत से गुजरात होकर बाहर जाने वाले हैं। तथ्य मिलने पर फिर ATS के अधिकारियों ने कल सुबह पोरबंदर से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।… https://t.co/4MZ83cntpg pic.twitter.com/1NuESPDHVO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2023
यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज
मौखिक और भौतिक तथ्यों के माध्यम से एकत्र किए गए सबूतों के आधार पर, सभी पांचों अभियुक्तों पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम, 1967 की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Columbia Plane Crash : चार लापता कोलंबियाई बच्चे विमान दुर्घटना के 4 हफ्तों बाद जीवित मिले