Sunday, July 6, 2025

5 दिन के लिए ग्रेटर नोयडा बनेगा अंतराष्ट्रीय व्यापार का केंद्र,प्रदेश के पहले International Trade Show का शुभारंभ आज

- Advertisement -

NOIDA :  Greater Noida के इंडिया एक्सपो ट्रेड सेंटर एंड मार्ट (India Expo Trade Center and Mart) में  आज से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की शुरुआत हो रही है. उत्तर प्रदेश का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो अपने मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. आज (21 सिंतबर) शाम महामहीम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ट्रेड शो का शुभारंभ करेंगी. राष्ट्रपति की अगवाई सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे.

UP INTERNATIONAL TRADE SHOW में आज का कार्यक्रम

सीएम योगी  एक्सपो मार्ट पहुंच चुके हैं. 3 बजकर 45 मिनट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ट्रेड शो में पहुंचेंगी. राष्ट्रपति दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिये एक्सपो मार्ट पहुंचेंगी. दोपहर 3.45 से उद्घाटन समारोह शुरु होगा जो शाम 5 बजे तक चलेगा. आम लोगों का प्रवेश शाम 5 बजे से शुरु होगा. आम लोग शाम 5 बजे से 8 बजे तक यहां आ सकते हैं. वहीं अगले 4 दिन (22-25 सितंबर तक) आमलोगों के लिए एक्सपो में प्रवेश दोपहर 3 बजे से रात 8  तक होगा.

2 लाख से ज्यादा लोगों के UPITS में पहुंचने का अनुमान

UP INTERNATIONAL TRADE SHOW (UPITS)  में पहले दिन दुनिया भर से करीब 500 विदेशी बायर्स पहुंचेंगे. इस पूरे आयोजन में 2 हजार से ज्यादा बड़े ब्रांड और एग्जिबिटर्स के स्टॉल लगे हैं. वहीं उम्मीद की जा रही है कि यहां अगले 4 दिन में 2 लाख से ज्यादा लोग  एक्सपो को देखने आयेंगे.

यहां ODOP, MSME, फूड प्रोसेसिंग, फार्मा, ई कॉमर्स, हेल्थकेयर, डेयरी और इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य स्टाल लगाए गए है. ट्रेड शो में का फोकस प्रदेश के उत्पादकों को अंतराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने में मदद करना है . आयोजन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के उत्पादों के इंटरनेशनल प्रमोटर्स के साथ बिजनेस और इंपोर्ट एक्सपोर्ट को बढ़ाने पर ज़ोर देना है.

UP International trade show
UP International trade show

इस ट्रेड शो के जरिये उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के बड़े उद्योगों से लेकर लघु उद्योगों तक को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचा कर अधिक से अधिक विस्तार देने की कोशिश में है और इसके जरिये 1 ट्रिलियन इकोनॉमी के सपने को साकार करने में जुटी है.

UP INTERNATIONAL TRADE SHOW  पर पूरी जानकारी के लिए ये भी पढ़ें :-

ग्रेटर नोयडा में कल से शुरु हो रहा है UP International Trade Show,राष्ट्रपति…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news