Sunday, December 22, 2024

BJP MLA Raju Singh: बीजेपी विधायक राजू सिंह ने CO और राजस्व कर्मचारी को घर बुला कर पीटा, FIR दर्ज

मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजू कुमार सिंह पर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि विधायक राजू सिंह ने पारु प्रखंड के अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी को अपने घर पर बुलाकर पिटाई की, और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर खूब गालियां भी दी.

विधायक पर क्या है आरोप

पारु अंचल अधिकारी अवनी भूषण ने बताया कि विधायक राजू कुमार सिंह ने उन्हें घर पर बुलाया था. जब वह राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक चंद्रदीप राम के साथ पहुंचें. तो वहां विधायक ने दोनों को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गलियां देनी शुरु कर दी और साथ दोनों की पिटाई भी की. अधिकारी का आरोप है कि विधायक ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. राजस्व कर्मचारी चन्द्र दीप राम ने बताया कि विधायक ने अपने लोगों से हमें काफी प्रताड़ित किया है, और खूब पिटा है. वहीं बीच बाजार में पेड़ पर टांग कर पीटने की धमकी दी है.

विधायक के खिलाफ मारपीट और SC -ST एक्ट के तहत मामला दर्ज

अधिकारियों की शिकायत पर पारु थाना में विधायक के खिलाफ मारपीट और SC -ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि विधायक के घर पर मारपीट 11 अप्रैल को की गई थी. जबकि मामले में एफआईआर 15 अप्रैल को दर्ज हुई है.

विधायक ने आरोपों को बेबुनियाद बताया

वहीं जब इस पूरे मामले पर बीजेपी के साहेबगंज विधायक से बात की गई तो उन्होंने घटना से इनकार किया, और आरोपों को बेबुनियाद बताया.

ये भी पढ़ें- Festival security: 22 तारीख को एक साथ पड़ सकते है ईद, अक्षय तृतीया और…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news