Thursday, October 2, 2025

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, बढ़ा 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता

- Advertisement -

DA Hike : केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. बुधवार को हुई  कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को दिये जाने वाले महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है. इसके साथ ही पेंशनधारियों के डीए में भी 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. ये बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी है, यानी कि इस बार केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई,अगस्त,सितंबर महीने के एरियर के साथ तनख्वाह दी जायेगी.

DA Hike दिवाली से पहले एरियर के साथ मिलेगी सैलरी

कर्मचारियों को एरियर का साथ तनख्वाह दिवाली से पहले अक्टूबर महीने की तनख्वाह के साथ दी जायेगी. ये बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों और पेंशनर्स, फैमिली पेंशनर्स पर भी लागू होगी.

2025 में दूसरी बार बढा महंगाई भत्ता

केंद्र सरकार में दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी में बढ़ोतरी करके त्योहार के मौसम को और अधिक सुहावना बना दिया है. 2025 में ये दूसरा मौका है जब केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया है.

बढ़ोतरी के बाद किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी

माना लें कि अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹30,000 है तो उसे बढ़ोतरी के बाद हर महीने 900 रुपये अधिक मिलेंगे.वहीं जिसकी सैलरी ₹40,000 होगी , उनकी सैलरी में हर महीने ₹1,200 रुपये की बढोतरी होगी. यानी की दिवाली से पहले हर कर्मचारी और पेशनभोगियों को मिलने वाली राशि में  ₹2,700 से ₹3,600 बढ़कर मिलेंगे. त्योहार के मौसम में ये बढ़ोतरी सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news