Friday, September 20, 2024

G20 Foreign Delegates:G20 Summit के लिए अतिथियों का आगमन जारी,सभी मेहमान आज पहुंच रहे हैं दिल्ली

नई दिल्ली : वैश्विक स्तर आयोजित हो रहे  G20 शिखर सम्मेलन(G20Summit) के लिए भारत में अतिथियों का आगमन जारी है . मारिशस, अर्जेंटिना, ओमान, यूरोपीय यूनियन, विश्व व्यापार संगठन से प्रतिनिधि भारत आ चुके हैं.अमेरिकी इंग्लैंड, फ्रांस जापान समेत तमाम आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि आज दोपहर से शाम तक नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. आइये आपको बताते हैं कि अब तक कौन कौन से देश और संगठन के प्रतिनिधि भारत आ चुके हैं, और कौन कौन भारत पहुंचने के रास्ते में हैं

 ओमान के शेरपा Pankaj Khimji भारत पहुंचकर हुए अभिभूत

ओमान(Oman) के शेरपा(Sherpa) पंकज खिमजी(Pankaj Khimji) भारत पहुंचकर खासे अभिभूत नजर आये. शेरपा भारत की मेजबानी से इतने  बहुत खुश हुए कि भारत की तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा कि “अतिथि देवो भवः” की बात सुनी थी आज देख लिया. शेरपा(Sherpa) पंकज खिमजी(Pankaj Khimji) ने इतने देशों के अपने यहां आमंत्रित करने के लिए भारत को धन्यवाद दिया.

समाचार एजेंसी ANI 

अमेरीकी राष्ट्रपति आज शान पहुचेंगे दिल्ली

G20 शिखर सम्मेलन के लिए आज लगभग सारे मेहमान नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति वाशिंगटन से नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. आज शाम तक भारत नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. आज ही पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति की द्विपक्षीय वार्ता भी होगी. सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि भारत और अमेरिका के बीच जीई जेट इंजन और गैर परमाणु तकनीक सौदे पर बात हो सकती है.

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों दोपहर 12.30 बजे नई दिल्ली पहुचेंगे.

वहीं जापान के पीएम किशिदा फुमियो दोपहर 2 बजे दिल्ली पहुंच रहे हैं.

ब्रिटीश पीएम ऋषि सुनक दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर नई दिल्ली पहुचेंगे.

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली पहुंचे चुके हैं..भारत पहुंचते ही राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज भव्य स्वागत हुआ. उन्हें नई दिल्ली के एयरोसिटी के एक होटल में ठहराया गया है. राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज का स्वागत राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया.

WTO महानिदेशक दिल्ली पहुंचीं

विश्व व्यापार संगठन (WTO) की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं.

Ngozi Okonjo-Iweala, Director General of the World Trade Organization (WTO)
Ngozi Okonjo-Iweala, Director General of the World Trade Organization (WTO)

यूरोपीय यूनियन की अध्यक्ष दिल्ली पहुंची

यूरोपीय यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली पहुंच चुकी हैं. उर्सुला वॉन डेर लेयेन का स्वागत केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया.

 

दिल्ली: यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने चार्ल्स मिशेल का स्वागत किया.

Charles Michel, President of the European Council
Charles Michel, President of the European Council

आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) के महासचिव माथियास कॉर्मन जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं.

OECD Secretary General Mathias Cormann
OECD Secretary General Mathias Cormann

बता दें कि विदेशी मेहमानों के लागतार आना जारी है. सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखते हुए दिल्ली पुलिस और अन्य विशेष सुरक्षा बल मुस्तैदी से तैनात हैं. सड़क पर चल रही प्रत्येक गाड़ियों के कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news