Tuesday, January 27, 2026

रुस यूक्रेन युद्ध के बीच आज से G-20 समिट की शुरुआत,खाद्य सुरक्षा उर्जा स्वास्थ डिजिटल परिवर्तन जैसे मुद्दों पर होगी बात

बाली (BALI)

15 नवंबर यानी आज से इंडोनेशिया की राजधानी बाली में शुरु हो रहे 17वें  G-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी बाली पहुंच चुके हैं. सोमवार को बाली पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ, वो भी बेहद खास और पारंपरिक तरीके से…एयरपोर्ट पर बाकायदा ट्रेडिशनल वेशभूषा में सुसज्जित टोली ने पीएम मोदी का बाली(इंडोनेशिया) की धरती पर स्वागत किया.

 

प्रधानमंत्री का स्वागत करने भारतीय समुदाय के लोग भी पहुंचे

 

आज से शुरु होने वाले G-20 समिट में विश्व की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए खाद्य, उर्जा सुरक्षा, स्वास्थ  और डिजिटल परिवर्तन जैसे मुद्दों पर बात होगी. बैठक मे हिस्सा लेने के लए बाली रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि इस बैठक में वो  भारत के ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के मूल्यों को लेकर आगे बढ़ेंगे.

बता दे कि G-20 समूह के देशों में पूरी दुनिया के लगभग सभी बड़े देश शमिल होते हैं .G-20 समूह के देशों  में अर्जेंटिना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा,चीन, यूपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया , इटली, जापान, मैक्सिको, रुस साऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका , कोरिया तुर्की , यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका शामिल है. G-20 समिट में स्पेन एक स्थायी अतिथि है जिसे हर साल आमंत्रित किया जाता है.

Latest news

Related news