Friday, August 8, 2025

पुनौराधाम में मां जानकी मंदिर की रखी गई आधारशिला,11 महीने में मंदिर बनकर होगा तैयार

- Advertisement -

Sitamadhi Punauradham Sita Temple :  पांच साल पहले अगस्त के महीने में ही अयोध्या में श्रीरामलला के मंदिर के लिए आधारशिला रखी गई थी. 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने  अयोध्या में श्रीरामलला के मंदिर की आधारशिला रखी और इसे एक आंदोलन के तरह पूरा किया. अब इस संयोग ही कहा जाये कि अब पांच साल बाद  भाजपा ने माता सीता के मंदिर को एक भव्य रुप देने की तैयारी की है. सीतामढी के पुनौराधाम में  67 एकड़ क्षेत्र में मां सीता का मंदिर बनेगा.

Sitamadhi Sita Mata Mandir
Sitamadhi Sita Mata Mandir

Sitamadhi Punauradham Sita Temple:गृहमंत्री शाह ने रखी आधारशिला 

इसके लिए शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह ने सीतामढी के पुनौराधाम पहुंचकर पूजा अर्चना की और मंदिर की आधारशिला रखी. गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. पवित्र मंत्रोच्चार और पूजा अर्चना के  बीच जानकी माता मंदिर की आधारशिला रखी गई.

सीतामढ़ी के पुनौराधाम को माना जाता है माता जानकी का जन्मस्थान 

पौराणिक मान्यता है कि सीतामढी के पुनौराधाम में मां सीता का जन्मस्थान है. मिथिलांचल में इस स्थान की बड़ी मान्यता है. आज के अनुष्ठान में गृहमंत्री शाह, सीएम नीतीश के साथ साथ कई केंद्रीय मंत्री भी पहुंचे. पुनौराधाम में पहले सेे ही माता सीता का एक मंदिर  मोौजूद है,लेकिन अब इस मंदिर  और स्थान को मोदी सरकार ने भव्य रुप देने की तैयारी में है. इस मंदिर को पूरा करने करे लिए 11 महीने की डेडलाइन रखी गई है.

अयोध्या के मंदिर की ही तरह भव्य बनेगा मां सीता का मंदिर

मां सीता का मंदिर बनाने के लिए अयोध्या के श्रीराम मंदिर की ही तरह लाल बलुआ पत्थर मंगाये जा रहे हैं. भव्य मॉडल बनकर तैयार है. इसे बनाने के लिए 882.87 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.ये मंदिर 156 फीट ऊंचा होगा और इसे अयोध्या के  तर्ज पर बनाया जाएगा. मंदिर परिसर में कई आधुनिक सुविधाएं होंगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news