Monday, July 7, 2025

जेडीयू की पूर्व प्रवक्ता सुहेली मेहता ने छोड़ी पार्टी, लगाये गंभीर आरोप

- Advertisement -

पटना : बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को एक बार फिर से झटका लगा है. पार्टी की पूर्व प्रवक्ता और महिला नेता सुहेली मेहता (Suheli Mehta) ने पार्टी छोड़ दिया. पार्टी छोड़ते हुए सुहेली (Suheli Mehta)ने जो आरोप लगाये हैं वो गंभीर हैं. सुहेली मेहता(Suheli Mehta) ने आरोप लगाया है कि पार्टी में महिलाओं को उचित सम्मान नहीं मिलता है और वो अपने सम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकती हैं. उन्होंने (Suheli Mehta) बहुत सोच समझकर पार्टी छोड़ने का फैसला किया है.

सुहेली मेहता ने लगाये गंभीर आरोप

जदयू की पूर्व प्रवक्ता सुहेली मेहता(Suheli Mehta) ने बिहार में शिक्षकों के लेकर  सरकार के रवैये पर कहा कि सरकार शिक्षकों को धोखा दे रही है. सुहेली मेहता (Suheli Mehta) ने पार्टी में रहते हुए भी नीतीश सरकार के शराबबंदी को लेकर कई बार आलोचना की है.

दरअसल हाल ही में सुहेली मेहता (Suheli Mehta) को जेडीयू ने पार्टी प्रवक्ता पद से हटा दिया था. तब से सुहेली मेहता नाराज चल रही थी. पार्टी छोड़ने की घोषणा करते हुए सुहेली मेहता ने कहा कि पार्टी में शर्तों के साथ काम करने के लिए कहा जा रहा है और मैं शर्तों के साथ काम करने वालों में नहीं हूं. इसलिए पार्टी छोड़ रही हूं.

जेडीयू में महिलाओं की इज्जत नहीं – सुहेली मेहता, पूर्व नेता , जेडीयू

सुहेली मेहता ने पत्रकारों से कहा कि जेडीयू में महिलाओं की इज्जत नहीं है . यहां महिला सशक्तिकरण की बात मात्र एक छलावा है. शिक्षक भर्ती के नाम पर सरकार धोखा दे रही है वहीं शराबबंदी की नीति भी फेल है.

पार्टी छोड़ते हुए सुहेली मेहता ने दावा किया कि जल्द ही पार्टी से कुछ और नेता भी इस्तीफा देंगे.जेडीयू अब लोकतांत्रिक नहीं बल्कि एक गैंग की पार्टी बन कर रह गई है.

सुहेली मेहता ने जाते जाते पार्टी की कई पोल पट्टी खोलने की कोशिश की है. अब देखना होगा कि नीतीश कुमार इन आरोपों का क्या जवाब देते हैं. क्योंकि अब तक एक इनसाइडर और मुख्य पद पर रही  सुहेली मेहता  ने जेडीयू पर बड़े बड़े आरोप लगाये हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news