Former DGP Mustafa Choudhary चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व डीजीपी मुस्ताफा चौधरी ने अपने बेटे के द्वारा बने गये वीडियो को लेकर मीडिया से बात की और इस संबंध में अपनी बात रखी.पूर्व डीजीपी मुस्तफा के बेटे अकील की संदिग्ध हालात में हुई मौत के बाद उसके द्वारा बनाये गये वीडियो को लेकर पत्रकारों के सामने अपना पक्ष रखा. मुस्तफा चौधरी ने अपने मृतक बेटे पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होने बताया कि उनके बेटे अकील को ड्रग्स क लत थी और वो पिछले 18 सालों से ड्रग्स का सेवन कर रहा था. ड्रग्स के कारण कई बार उसका दिमागी संतुलन बिगड़ जाता था. नशे की हालत में वो अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. पूर्व डीजीपी ने बताया कि जिस वीडियो को लेकर बवाल मचा हुआ है , वो भी उसने नशे क हालत में ही बनाया था.
Former DGP Mustafa Choudhary बताया वायरल वीडियो का सच
आपको बता दें कि पूर्व डीजीपी के बेटे अकील ने अपनी मौत से पहले जो आखिरी वीडियो बनाया था उसमें अपने पिता और परिवार को सभी लोगों यानी अपनी मां, अपनी बहन तक पर गंभीर आरोप लगाये थे. अपने पिता पर तो उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध तक के आरोप लगाये थे. उसने वीडियो मे कहा था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध उसके पिता से है.इस वीडियो के आधार पर पिछले मंगलवार को पंजाब पुलिस ने पूर्व डीजीपी मुस्तफा चौधरी, उनकी पत्नी, उनकी बहू के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.
बेटा 18 साल से लेता था ड्रग्स
पूर्व डीजीपी मुस्तफा चौधरी ने अपने गांव हरडाखेड़ी(सहारनपुर) में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनका बेटा पिछले 18 सालों से ड्रग्स लेता था. जिसके कारण उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई थी. वो अपनी पत्नी से मारपीट करता था. बेटे की संदिग्ध मौत को लेकर उन्होने कहा कि इसी वजह से उन्होंने बेटे की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया. अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सभी को सच्चाई का पता लग जायेगा. बता दें कि पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना और पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील की मौत हाल ही में हुई थी.
पहले वीडियो बनाया फिर मांफी मांगी
पूर्व डीजीपी ने बताया कि उनके बेटे अकील ने 27 अगस्त को एक वीडियो बनाया था, जिसमें परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. फिर 8 अक्टूबर को माफी भी मांग ली थी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पूर्व DGP का आरोप है कि अब कुछ लोग इस मामले का राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं.
अक्सर मारपीट करता था अकील – पिता
अपने बेटे अकील के बारे में बात करते हुए मुस्तफा चौधरी ने बताया कि उसका हिंसक बर्ताव नया नहीं था. साल 2008 में उसने अपनी मां के साथ भी मारपीट की थी लेकिन तब परिवार ने बदनामी के डर से मामले को दबा दिया था. मेरा बेटा बेटा मानसिक रूप से बीमार था. उसने कई बार ऐसी बातें कहीं, जो कोई भी पिता सुन ही नहीं सकता. उसने वीडियो बनाकर हमारे परिवार की औरतों पर गलत आरोप लगाए लेकिन असल में वो खुद नहीं समझ पा रहा था कि वो क्या कर रहा है.