Monday, July 14, 2025

पटना में खुला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट,गंगा नदी में भ्रमण के साथ उठायें लजीज खाने का उठाये आनंद    

- Advertisement -

पटना में अब आप गंगा नदी में घूमते हुए रेस्टोरेंट में लजीज खाना पीना का आंद उठा सकते हैं. बिहार के पर्यटन विभाग ने एक खास पहल की है जिसके अंतर्गत गंगा नदी में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ( Floting Restraurant in Patna) का परिचालन शुरु किया गया है. इस रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति करीब एक घंटे तक रह सकते हैं, और लजीज व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया.

floting restaurant patnapatna floting restaurant

 

इस रेस्टरेंट की कैपेसिटी 30 लोगों की है.इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को छोटी पार्टियों, बर्थडे,गेट टुगेदर रिंग सेरेमनी जैसे फंक्शन के लिए बुक किया जा सकता हैं. इसका  संचालन पटना के गांधी घाट से गांधी सेतु गायघाट तक होगा.

patna floting restaurant patna floting restaurant tejasvi yadav

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news