Sunday, July 6, 2025

Chhattisgarh विधानसभा के लिए बीजेपी की पहली List जारी,CM भूपेश बघेल को भतीजा देगा टक्कर

- Advertisement -

नई दिल्ली :   मध्यप्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लिए भी बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी कर दी है.Chhattisgarh विधानसभा के 90 सीटों के लिए पहली सूची में 21 नाम तय किये गये हैं.

Chhattisgarh में बीजेपी ने जो नाम तय किये हैं वो हैं – 

प्रेमनगर से श्री भूलन सिंह मरावी, भटगांव से श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर से श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते. रामानुजगंज से श्री राम विचार नेताम. लुंद्र से श्री प्रबोध भींज, खरसिया से श्री महेश साहू, धर्मजागढ़ से  श्री हरीश चंद्र राठिया, कोरबा से श्री लखन लाल देवांगन. मरवाही से श्री प्रणब कुमार मरपच्ची, खल्लारी से श्रीमती अलका चंद्रकार. अभानपुर से श्री इंद्र कुमार साहू, सिंहवा से श्री श्रवण मरकाम, राजिम से श्री रोहित साहू, दौड़ी लोहारा से श्री देवलाल हलवा ठाकुर. पाटन से श्री विजय बघेल सांसद. खैरागढ़ से श्री विक्रांत सिंह. खुज्जी से श्रीमती गीता घासी साहू, मोहला मानपुर से श्री संजीव साहा, कांकेर से श्री आसाराम नेताम और बस्तर से श्री मनीराम कश्यप के नाम तय  किये गये हैं

सीएम भूपेश बघेल की सीट पर भतीजा बीजेपी से उम्मीदवार

बीजेपी ने जो लिस्ट बनाई है उसमें खास बात ये है कि पाटन से सीएम भूपेश  बघेल के भतीजे विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया गया है. विजय बघेल पाटन से ही बीजेपी के सांसद हैं. पाटन सीएम भूपेश बघेल का विधानसभा क्षेत्र है. यहां चाचा सीएम भूपेश बधेल के खिलाफ भतीजे विजय बघेल को मैदान में उतारा गया है.इससे पहले भी इसी विधानसभा सीट से  विजय बधेल भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विजय बघेल को टिकट नहीं दिया था. बीजेपी ने पाटन से मोती लाल साहू को उम्मदीवार बनाया था जिसे भूपेश बघेल ने भारी मतों से हराया था. बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद से ये माना जा रहा है कि भूपेश बघेल एक बार फिर से पाटन से ही चुनाव लड़ेंगे .

Chhattisgarh में साल के अंत में होंगे विधानसभा के लिए चुनाव

आपको बता दें कि  इसी साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव कराये जाने हैं. चुनाव आयोग ने भी तैयारियां शुरु कर दी है. चुनाव आयोग अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर सकता है. 10 अक्टूबर के आसपास छत्तीसगढ़ में  आचार संहिता लागू हो सकती है. पिछली बार चुनाव से पहले 5 अक्टूबर को आचार संहिता लागू हुई थी.

चुनाव आयोग ने की तैयारी पूरी

जून के महीने से ही चुनाव आयोग राज्य के सभी जिलों के अधिकारियों के साथ बैठकें कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहा है. जून के महीने में चुनाव आयोग ने सभी जिलों के  एसपी और जिला कलेक्टरों के साथ बैठकें की है. अधिकारियों की ट्रेनिंग भी हो चुकी है.

 राज्य में अधिकारियों के तबादलों पर लगी रोक

हलांकि चुनाव आयोग ने अभी औपचारिक तौर पर कोई आदेश जारी नहीं किया है लेकिन दुर्ग की जिलाधिकारी सुरुचि सिंह के ट्रांसफर पर रोक लगा दिया गया है. सुरुचि सिंह के तबादले का आदेश जारी हुआ था जिसे चुनाव आयोग ने रोक दिया है.

आगामी चुनावों को देखते हुए छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का पुनरीक्षण का काम प्रगति पर है. इस अवधि में किसी  भी अधिकारी के स्थांतरण (Transfer) पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है. इस वजह से  निर्वाचन आयोग ने दुर्ग जिले की डीएम सुरुचि सिंह के तबादला आदेश पर रोक लगा दिया है. छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने इस संबंध में स्थगन आदेश जारी किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news