Brahmos Missile : भारत ने रक्षा के क्षेत्र में बेमिसाल मानी जाने वाली ब्रम्होस मिसाइल के निर्माण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया है.शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारत में निर्मित ब्रम्होस मिसाइल की पहली खेल को हरी झंडी दिखाई.
बह्मोस मिसाइलों का निर्माण लखनऊ के ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट में तैयार की जा रही है. आज का दिन उत्तर प्रदेश के साथ-साथ भारत के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को लेकर मील का पत्थर साबित होने वाला है.पूरी तरह से भारत में निर्मित ये बह्मोस मिसाइल रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को नई उड़ान देगा.
Rajnath Singh witnesses BrahMos virtual strike, flags off first batch of locally manufactured missiles
Read @ANI Story | https://t.co/P0HZxSB3Bt#RajnathSingh #BrahMos #missiles #Lucknow pic.twitter.com/jXKVjcUEk6
— ANI Digital (@ani_digital) October 18, 2025
Brahmos Missile बनेगा भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक
कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में ब्रम्होस मिसाइल का निर्माण पीएम मोदी के स्वदेशी कार्यक्रम के तहत हो रहा है. इस मिसाइल का निर्माण रक्षा के क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है.अपने देश में इस अति आधुनिक और उन्नत मिसाइल का निर्माण करके भारत अपनी रक्षा तो करेगा ही, इसके साथ ही मित्रदेशों के लिए जरुरत के समय मजबूत साथी बन कर भी खड़ा हो सकेगा. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने इस बड़े काम के लिए लखनऊ को चुना है , इसके लिए उनका अभिनन्दन करते है. सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ में इस बड़े काम को शुरु होने से लखनऊ समृद्ध हुआ है,वहीं यहां 15000 से अधिक नौजवानों को नौकरी भी मिली है.
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम आगे बढ़ा भारत
ब्रह्मोस मिसाइल भारत की रक्षा जरुरत का सबसे जरुरी हिस्सा है. इस मिसाइल से भारत ना केवल अपनी बल्कि अपने मित्र दोस्तों की भी मदद कर सकता है. इस समय देश में 6 डिफेंस कॉरिडोर है, जिसमें से एक लखनउ भी है. देश के सभी 6 डिफेंस कोरिडोर में काम चल रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि हमें आने वाले समय में उत्तर प्रदेश को ब्रह्मोस से डेढ़ दो सौ करोड़ रुपए की GST भी मिलेगी, जिससे उत्तर प्रदेश को विकास के नये आयाम मिलेंगे. झांसी में 56 हजार एकड़ जमीन नया डिफेंस कॉरिडोर विकसित कर रहे है. सीएम योगी ने राजनाथ सिंह के सामने ये कहा कि रक्षा विभाग को उत्तर प्रदेश में जहां भी जमीनें चाहिए, यूपी सरकार सहर्ष जमीने मुहैया कराने के लिए तैयार है.
पाकिस्तान की एक-एक इंच ब्रह्मोस की हद में – राजनाथ सिंह
रक्षा के क्षेत्र में भारत की इस बड़ी सफलता की सराहना करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को जता दिया कि हमारे ब्रम्होस मिसाइल की जद में पूरा पाकिस्तान आ सकता है. पाकिस्तान की एक एक इंच जमीन इस मिसाइल की हद में हैं. रक्षा मंत्री ने कहा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस ने अपनी ताकत दिखाई थी. ऑपरेशन सिंदूर ने ये भी साबित कर दिया है कि हमारे लिए जीत अब आदत बन गई है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि आपरेशन सिंदूर में ने ये बता दिया कि अगर भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है तो…अब मैं आगे नहीं बोलूंगा.. आप आपने आप समझ जाइये. रक्षा मंत्री ने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश को पहले केवल पिछड़ेपन और गुंडाराज के लिए जाना जाता था, उसको आज तरक्की के लिए जाना जाता है, यह सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया है.