प्रयागराज – माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर हमला, धूमनगंज में कॉल्विन अस्पताल के बाहर शूटआउट में मारा गया.
पत्रकार के वेश में आए थे हमलावर
पत्रकार के वेश में आये थे हमलावर, 36 राउंड गोलियां चली . अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई. ये हमला तब किया गया जब अतीक अहमद और उसका भाई मीडिया के सामने अपनी बात करने जा रहे थे.
कैमरे के सामने गोली मार दी
तीन लोगों ने अतीक अहमद और उसके भाई पर हमला किया . आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य है. तीनों को पुलिस ने हिरासत में लिया . फायरिंग के बाद कुछ लोगों ने जय श्री राम के नारे भी लगाये. ये लोग कौन थे , इस बारे में पुलिस भी अभी छानबीन ही कर रही है .
अतीक अहमद को मीडिया के सामने गोली मारी गई. तीन लड़के थे जिन्होने फायरिंग की.#AtiqAhmed #AtiqAhmad pic.twitter.com/dJ9I6ck1WP
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 15, 2023
अतीक अहमद की हत्या पर सपा प्रमुख अखलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है . अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अरपराध की पराकाष्ठा हो गई है
उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 15, 2023

