Tuesday, January 27, 2026

माफिया अतीक अहमद पर कैमरे के सामने फायरिंग, अस्पताल के बाहर शूटआउट में मारा गया

प्रयागराज – माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर हमला, धूमनगंज में कॉल्विन अस्पताल के बाहर  शूटआउट में मारा गया.

पत्रकार के वेश में आए थे हमलावर

पत्रकार के वेश में आये थे हमलावर, 36 राउंड गोलियां चली . अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई. ये हमला तब किया गया जब अतीक अहमद और उसका भाई मीडिया के सामने अपनी बात करने जा रहे थे.

कैमरे के सामने गोली मार दी

तीन लोगों ने अतीक अहमद और उसके भाई पर हमला किया . आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य है. तीनों को पुलिस ने हिरासत में  लिया . फायरिंग के बाद कुछ लोगों ने जय श्री राम के नारे भी लगाये. ये लोग कौन थे , इस बारे में पुलिस भी अभी छानबीन ही कर रही है .

अतीक अहमद की हत्या पर सपा प्रमुख अखलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है . अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अरपराध की पराकाष्ठा हो गई है

Latest news

Related news