दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर के तीसरे माले पर अचानक आग लग हई.आग की खबर लगते ही अफरातफरी मच गई. छात्रों ने बिना समय गंवाये खिड़की से रस्सी के सहारे नीचे उतर कर अपनी जान बचाई.
दिल्ली के मुखर्जी नगर के कोचिंग इस्टीट्यूट मे लगी आग. रस्सी के सहारे बाहर निकले लोग.#mukherjeeNagar #Delhi #Fire pic.twitter.com/9rlw2MOV7c
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) June 15, 2023
आपको बता दें कि आग बत्रा सिनेमा के पास बने एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगी है. कोचिंग सेंटर के तीसरी मंजिल पर आग लगी है . आग लगने क बाद छात्र खिड़की से कूदने लगे. जिसके कारण 4 छात्र घायल भी हो गये हैं. फायर की 11 गाडियां मौके पर पहुंची .
दिल्ली का मुखर्जी नगर एक छात्र एरिया है. यहां देश भर से आये छात्र अलग अलग कोचिंग इस्टीट्यूट में पढ़ाई करते हैं.

