Friday, January 16, 2026

अभिनेता अक्षय कुमार के खिलाफ होगा FIR. फिल्म कटपुतली में किरदार के बारे में गलत तथ्य दिखाने का आरोप

2 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रीलीज हुई फिल्म रीलीज होते ही विवादों के घेरे में आ गई है. पहले फिल्म पर डायलॉग चोरी का आरोप लगा तो अब किरदार के बारे में गलत तथ्य दिखाकर उसकी छवि खराब करने का भी आरोप लग गया है. अक्षय कुमार की ये फिल्म एक सिरियल किलर के उपर आधारित है.कहानी में जिस किरदार रविंद्र कंट्रोले  को दिखाया गया है उसी ने अब अक्षय कुमार और फिल्म के पूरे क्रू पर FIR करने की बात कही है. रविंद्र कंट्रोले के वकील सुरेश कुंजुरमन ने कहा है कि फिल्म में उनके मुवक्किल रविंद्र कंट्रोले के खिलाफ गलत तथ्य दिखाये गये हैं. फिल्म में जिस सिरियल किलर रविंद्र कंट्रोले की बात हो रही हैै, उसे अदालत ने 2009 में  ही सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था.कंट्रोले के वकील सुरेश कुंजुरमन ने कहा है कि गुरवार को उनके मुक्किल मुंबई के मालवणी में फिल्म के निर्माता , निर्देशक और  कलाकारों के खिलाफ FIR करेंगे.

फिल्म कटपुटली के निर्माता वासु भगमानी और जैकी भगनानी , दीपशिखा देशमुख हैं, वहीं फिल्म का निर्देशन रंजित तेवारी ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार और रकुलप्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं.

 

Latest news

Related news