https://twitter.com/aquilahmad_/status/1604538636326043648
FIFA World Cup2022: फ्रांस को हराकर अर्जेंटिना ने 4-2 से विश्वकप जीता लिया है . पेनल्टी शूट आउट में फ्रांस को हराया.विश्वकप फुटबाल में विश्वकप जीत कर अर्जेंटिना नया विश्व चेंपियन बन गया है. इसके साथ फुटबाल की दुनिया के भगवान माने जाने वाले क्रिस्टियानो मेसी का सपना पूरा हो गया है. अर्जेंटिना के कप्तान मेसी के पेनल्टी शूटआउट गोल के साथ फ्रांस का विश्वकप जीतने का सपना टूट गया और अर्जेंटिना नया चेंपियन
बन गया है. 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटिना को जीत की बधाई दी
भारत सहित दुनिया भर में मेसी के समर्थकों में जोश भरा हुआ है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के ऐसे फुटबॉल खिलाड़ी हैं जिनके नाम फुटबॉल की दुनिया के कई खिताब हैं लेकिन अब तक विश्वकप हासिल नहीं हो पाया था. रोनाल्डो ने इस विश्वकप से पहले ही कहा था कि उनका सपना है कि वो विश्वकप जीतें. आखिरकार पिछले 20 साल से जिस सफलता की राह रोनाल्डो देख रहे थे, वो पूरा हो गया है .मेसी की कप्तानी में अर्जेंटिना ने विश्वकर जीत लिया है .
https://twitter.com/aquilahmad_/status/1604538636326043648

