Friday, December 13, 2024

EZC Meeting :अगले महीने पटना में होगी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (EZC) की बैठक,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे अध्यक्षता

पटना : राजधानी पटना में अगले महीने की 10 तारीख को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक EZC Meeting होने वाली है. बिहार में EZC Meeting की बैठक 5वीं बार होने जा रही है. 10 दिसंबर को होने वाली EZC Meeting की इस अहम बैठक में बिहार सीएम नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी समेत 4 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस बैठक में बिहार सहित पूर्वी राज्यों के विकास पर चर्चा करेंगे.

EZC Meeting इससे पहले बिहार में कब कब हुई है ?

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 4 बैठकें अब तक बिहार में हो चुकी है. 1958,1963, 1985 और 2015 में पटना में ही इन बैठकों का आयोजन हो चुका है. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में बुलाये गये सभी राज्य अपनी-अपनी मौजूदा स्थिति और भविष्य की तैयारियों को लेकर केंद्र को अपनी योजनाओं से अवगत करायेंगे.

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (EZC) मे कौन कौन है शामिल?

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में 4 पूर्वी राज्य बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा शामिल हैं. 10 दिसंबर को होने वाली बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. कार्यक्रम के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री की साथ होने वाली इस बैठक में  बिहार सीएम नीतीश कुमार, वेस्ट बंगाल सीएम ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक शामिल होने वाले हैं.

 बिहार सरकार ने बैठक की तैयारियां शुरु की

बिहार सरकार के गृह विभाग ने बैठक को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. गृह विभाग के अपर सचिव अनिमेश पांडेय ने अलग-अलग विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को बैठक के ड्राफ्ट एजेंडा पर सामग्री तैयार करने के लिए कहा है . सभी विभागों को बैठक से संबंधित हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी भी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.

इन विभागों को मिली है बैठक की व्यवस्था करने का जिम्मा 
बिहार सरकार के वित्त, योजना एवं विकास , राजस्व एवं भूमि सुधार , खान एवं भूतत्व , शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण,ऊर्जा,सहकारिता समेत कुछ अन्य विभागों को बैठक की तैयारी करने का जिम्मा दिया गया है.

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक कोलकाता में हुई थी

EZC की पिछली बैठक कोलकाता में हुई थी जिसमें बिहार की तरफ से उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रतिनिधित्व किया था. इस बैठक में नीतीश कुमार ने जाने से किनारा कर लिया था. नीतीश कुमार के इस कदम के बाद राजनीतिक हल्कों मे ये चर्चा शुरु हो गई थी कि नीतीश कुमार एनडीए से बाहर आने के बाद केंद्र सरकार के कार्यक्रमों से भी किनारा कर रहे हैं. कोलकाता में हुई बैठक में केंद्र सरकार के गति शक्ति योजना के अंतर्गत राज्यों की हिस्सेदारी, नशीले पदार्थो के खिलाफ अभियान, नक्सलवाद का समापन , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई थी.

इसी साल 17 जून को पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की स्थाई समिति की 13वीं बैठक हुई थी.बैठक में सभी राज्यों के मुख्य सचिव शामिल हुए थे.बिहार की तऱफ से मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने शिरकत किया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news