Thursday, January 29, 2026

लखनऊ के होटल एंपीरियो ग्रैंड में किचन के पाइपलाइन में विस्फोट, बड़ा हादसा टला

लखनऊ के कृष्णानगर में होटल शुक्रवार की शाम एंपीरियो ग्रैंड के किचन में लगी गैस पाइपलाइन में विस्फोट  हो गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किचन में मौजूद कर्मचारियों को निकाला बाहर.

घटना के समय 10 कर्मचारी किचन में काम कर रहे थे. विस्फोट में मामूली तौर पर किचन में काम कर रहे  कर्मचारी जख्मी हुए. सभी घायलों का इलाज लोक बंधु अस्पताल मे चल रहा है . घटना के बारे में एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी. फिलहाल  सभी घायलो की हालत ठीक है.

Latest news

Related news