ENGVsIND Test Team : अगले महीने इंग्लैंड में होने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम की घोषण कर दी है. 18 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तानी शुभमन गिल मिली है वहीं , रिषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
ENGVsIND Test Team
अगले महीने की 20 से तारीख (20-24 June) को भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेल जायेगा. इंग्लैंड में भारतीय टीम 5 मैच खेलेगी, जिसमे पहला मैच 20-24 जून को खेला जायेगा. जो भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरु होगा.
दूसरा मैच 2-6 जुलाई के बीच खेला जायेगा. (3.30 PM )
तीसरा मैच 10-14 जुलाई को खेला जायेगा.(3.30 PM )
चौथा मैच 23-27 जुलाई को होगा.(3.30 PM )
पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच 31-4 अगस्त तक होगा.(3.30 PM )
ENGVsIND Test Team : भारतीय टीम की घोषणा
इंग्लैंड जाने के लिए जिन खिलाडियो का चयन हुआ है उनमें शुभमन गिल(कप्तान),रिषभ पंत (उपकप्तान),यशस्वी जायसवाल,के एल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरण , करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी,रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), वाशिंगटान सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव शामिल हैं.
करुण नायर की काफी समय के बाद टीम में वापसी हुई है. बताया जा रहा है कि मोहम्मद शमी को फिटनेस प्रोब्लम के कारण टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की भी लंबे समय के बाद टीम में वापसी हुई है.

