Thursday, January 22, 2026

पॉपुलैरिटी में क्रिकेटर्स के आगे फीके पड़े फिल्म स्टार्स ,शाहरुख खान दीपिका पादुकोन को क्रिकेटर्स ने पछाड़ा

Endorser Report 2024 :   इंडिया में ब्रांडस् को एंडोर्स करने के मामले में फिल्मी सितारों का बोलबाला है. पान मसाला से लेकर डिटर्जेंट और साबुन से लेकर सब्जी मसाला तक को सेलिब्रिटीज ही एंडोर्स कर रहे हैं. इन ब्रांड्स को एंडोर्स करने वालों में एक बड़ा नाम शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का है, जो सबसे पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटी हैं. इनकी स्टारडम का कोई मुकाबला ही नहीं है.  खासतौर से शाहरुख खान की बात करें तो उनकी पॉपुलेरिटी सिर्फ केवल बॉलीवुड में ही नहीं है बल्कि दुनियाभर में उनके नाम का सिक्का चलता है. जिस भी ब्रांड को ये लोग एंडोर्स करते हैं ,वो ब्रांड भी इनकी तरह ही हिट हो जाता है. लेकिन जरा रुकिये.

Endorser Report 2024 

आपको ये जानकर हैरत होगी कि भारतीय फैन्स के बीच में किसी ब्रांड को एंडोर्स करने वाले ये दोनों  सुपरस्टार होने के बावजूद सबसे पॉपुलर ब्रांड एंबेसेडर्स नहीं है. इस मामले में इन स्टार्स से कहीं आगे हैं हमारे क्रिकेट के सुपर स्टार्स …ये बात हम नहीं कह रहे है, बल्कि कह रही है लेटेस्ट ब्रांड एंडोर्सर रिपोर्ट 2024 (Endorser Report 2024 ), जिसके मुताबिक किसी ब्रांड को एंडोर्स करने वालों में  भारतीय दर्शकों के बीच फिल्मी स्टार नहीं बल्कि दर्शकों की पहली पसंद क्रिकेटर्स हैं.  लेस्टेस्ट एंडोर्स रिपोर्ट के मुताबिक भारत के क्रिकेटर्स ने पॉपुलैरिटी में शाहरुख खान को तो क्या अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोन और अल्लू अर्जुन तक को पीछे छोड़ दिया है.

2024  के टॉप ब्रांड एंबेसेडर्स

हंसा रिसर्च की ब्रांड एंडोर्सर रिपोर्ट 2024 के मुताबिक देश के सबसे पॉपुलर एंडोर्सर में जो पहला नाम है वो है क्रिकेट के सुपर स्टार विराट कोहली Virrat Kohli का. दूसरे नंबर पर आते हैं हरफनमौला क्रिकेटर एमएस धोनी MS Dhoni और तीसरे नंबर पर हैं ऑल टाइम ग्रेट सचिन तेंदुलकर Sachin Tendullkar. इन तीन क्रिकेटर्स के बाद जो नाम लिस्ट में आता है उनमें हैं शाहरुख खान अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, अल्लू अर्जुन, सलमान खान और ऋतिक रोशन . हैरानी तो इस बात की है हर दूसरे ब्रांड में एंडोर्समेंट करने वाली एक भी एक्ट्रेस का नाम टॉप नाइन में नहीं है. दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों मे शुमार  दीपिका पादुकोण को लिस्ट में दसवां स्थान मिला है.

Latest news

Related news