Wednesday, December 10, 2025

Starlink India ने भारत में जारी किया सर्विस प्लान, जानिये कितना किफायती है ये सेटेलाइट बेस्ड इंटरनेट प्लान ?

Starlink India Plans: Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनी Starlink ने इंडिया के लिए प्लान्स जारी कर दिए हैं.भारत में लंबे समय से इस इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनी का इंतजार हो रहा था. कंपनी को भारत में अपना ऑपरेशन शुरु करने के लिए सरकार के अप्रूवल का इंतजार था, जो अब मिल गया है.इसलिए अब स्टालिंक इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर इंटरनेट के प्लान्स जारी कर दिए हैं.

Starlink India Plans : कितना महंगा है ये प्लान ?

Elon Musk के सेटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक को लेकर भारत में लंबे संमय से चर्चा चल रही थी . खासकर मौजूदा इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के लिए इसे खतरा करार दिया जा रहा था. लोग मान कर चल रहे थे कि दुनिया की सबसे अमीर कंपनी के मालिक की ये कंपनी भारत जैसे देश में  उपभोक्ताओं की बंड़ी संख्या को देखते हुए  सस्ता इंटरनेट प्लान लेकर आयेगी लेकिन अब जब कंपनी ने अपने प्लान्स जारी कर दिया है, तो इसे देखने के बाद ये साफ हो गया है ये सर्विस लोगों की उम्मीद से अधिक महंगा हैं.इस लिंक को कलीक करके आपको मिल सकती है जानकारी

https://www.starlinkindia.com/blog/tag/starlink-india/

Starlink India की वेबसाइट पर जारी प्लान्स के मुताबिक भारत में इस सर्विस का बेसिक प्लान 8600 रुपये से शुरु होगा. इसे इंस्टाल कराने के लिए जिस हार्डवेयर किट की जरुरत होगी, उसके लिए उपभोक्ताओं को प्लान के अतिरिक्त  34000 रुपये अलग से देने पड़ेंगे.  जानकारी के मुताबिक उपभोक्ता इस इंटरनेट सर्विस लेने के बाद इसका सेटअप खुद भी तैयार कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक सेटअप लग जाने के बाद आपका इंटरनेट काम करना शुरू कर देगा. कंपनी यूजर्स को 30 दिन का फ्री ट्रायल भी दे रही है.

जंगल हो या पहाड़,हर जगह उपलब्ध होगी सर्विस

Starlink कंपनी का दावा है कि इस इंटरनेट सर्विस में डिसरप्शन का सवाल ही नहीं है. क्योंकि ये सर्विस 99.9% अपटाइम के साथ आती है.सेटेलाइटबेस्ट होने के कारण इसकी सर्विस धरती से लेकर आसमान तक और जंगल से लेकर पहाड़ तक सब जगह उपलब्ध रहेगी.फिलहाल कंपनी की सर्विस लिमिटेड जगहों पर ही मौजूद है.

ट्रायल के दौरान मिलेगा अनलमिटेड डेटा

कंपनी शुरुआत में ट्रायल के लिए जो 30 दिन का समय दे रही है, उसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. Stralink India ने अपने वेबसाइट पर सभी प्लान जारी कर दिये हैं, यहां से आप प्लान और इसकी उपलब्धता की जांच कर सकते हैं. वेबसाइट पर लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग प्लान और प्रोमोशनल ऑफर्स  मौजूद हैं.

फिलहाल जो प्लान्स आये हैं वो केवल रेसिडेंशियल यूजर्स के लिए है. कंपनी ने अलग अलग जगहों के लिए अलग अलग प्लान दिये हैं. उदाहरण के लिए कंपनी ने एक Roam प्लान बनाया है जिसके तहत यूजर्स Starlink एंटेना किट अपने साथ ले कर कहीं भी जा सकते हैं.

इस किट को गाडियों के उपर भी माउंट करने की सुविधा है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि कंपनी भारत में कौन-कौन सी सर्विस ऑफर कर रही है . जिन देशों में सर्विस चल रही है वहां ये सुविधाएं उपलब्ध हैं.

एवेलिब्लिटी की जानकारी के लिए क्या करें ?

अपने लोकेशन्स में स्टरलिंक की सविधा की जानकारी के लिए सबसे पहले आपको अपने एरिया का पिनकोड Starlink India की वेबसाइट पर डालना होगा. वर्तमान में ज्यादातर पिन कोड्स पर बताया जा रहा है कि अभी आपके लोकेशन पर सर्विस एवेलेबल नहीं है. ईमेल आईडी एंटर करने पर जैसे ही ये सर्विस स्टार्ट होगी आपको नोटिफिकेशन के जरिए कंपनी इनफॉर्म करेगी.

Latest news

Related news