Thursday, October 23, 2025

प्रधानमंत्री मोदी कर्पूरी ठाकुर के गांव से करेंगे बिहार में चुनाव प्रचार का आगाज,समस्तीपुर-बेगुसराय में भी होगी रैली

- Advertisement -

PM Modi Rally Bihar : बिहार विधानसभा चुनाव में अब महज 15 दिन से भी कम का समय बचा है. ऐसे में चुनावी माहौल को और गर्माने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व प्रचार के लिए चुनाव मैदान में उतर गया है.  प्रधानमंत्री मोदी  से लेकर गृहमंतरी अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में प्रचार की कमान संभाल रखी है. बीजेपी   ने पीएम मोदी के चुनाव प्रचार का कार्यक्रम बिहार के पहले मुख्यमंत्री और जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव से शुरु करने का ऐलान किया है.

PM Modi Rally Bihar : पीएम मोदी आयेंगे कर्पूरी ठाकुर के गांव

पीएम मोदी 24 अक्टूबर यानी शुक्रवार को समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम में रैली करेंगे और जनता के सामने एनडीए सरकार की विकास की योजनाएं रखेंगे. पीएम मोदी के आने की खबर से पूरे इलाके में उत्साह के साथ साथ लोगों को बहुत सारी उम्मीदें भी हैं. पीएम मोदी की इस यात्रा से एनडीए को बिहार में पिछड़े तबके के वोटों को लेकर एक बड़ा माइलेज मिल सकता है.

कर्पूरी ग्राम में पीएम मोदी सबसे पहले उस “मॉडल झोपड़ी” को देखेंगे जायेंगे जिसे स्थानीय प्रशासन ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन और सादगी को दर्शाने के लिए बनाकर तैयार किया है. ये एक प्रतीकात्मक झोपड़ी है, जो दिखाती है कि किस तरह साधारण जीवन और संघर्ष से जननायक बना जा सकता है.

समस्तीपुर के बाद बेगुसराय में पीएम की दूसरी रैली 

24 अक्टूबर को कप्रूरी ग्राम में जनसभा करने के बाद पीएम मोदी बेगुसराय पहुंचेंगे जहां वो दूसरी बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर समस्तीपुर और बेगुसराय दोनों जगहों पर जोरदार तैयारी चल रही है. लोगों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इस इलाके के कायापलट के लिए योजनाओं का झड़ी लगा देंगे.

अमित शाह और जेपी नड्डा भी पहुंचे बिहार  

पीएम मोदी के साथ-साथ बिहार मे प्रचार अभियान में जोश भरने के लिए गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अधयक्ष जेपी नड्डा भी बिहार पहुंच चुके हैं. गृहमंत्री अमित शाह बीते तीन दिन से बिहार में हैं. शाह 5 रैलियों को संबोधित करेंगे वहीं जेपी नड्डा गोह और पातेपुर में रैलियों को संबोधित करेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news