Thursday, October 16, 2025

‘काशी तमिल संगमम’ में शामिल होने वाराणसी पहुंचे PM Modi, 19 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

- Advertisement -

वाराणसी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. दो दिन तक यहां रहेंगे. इस दौरे पर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 19 हजार करोड़ से अधिक की 37 परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे.

PM Modi की यात्रा का पहला दिन  

पीएम मोदी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र मे पहुंचकर एक विशाल रोड शो किया. पूरे वाराणसी शहर ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया . रोड शो के दौरान जैसा कि अक्सर देखा जाता है लोग मोदी मोदी के नारे लगाते दिखाई दिये.

 विकसित भारत संकल्प यात्रा

पीएम मोदी ने यात्रा के पहले दिन  ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान लाभार्थियों से बातचीत किया. रोडशो के दौरान अपने संबोधन मे पीएम मोदी ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ एक तरह से मेरी भी सफलता को नापने की कसौटी है.

यात्रा के दौरान बच्ची ने सुनाया पीएम मोदी को कविता

वाराणसी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने आज अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर  पर बच्ची के साथ बातचीत और उसकी कविता का वीडियो साझा किया है.पीएम मोदी ने फेसबुक पर कैफ्शन लिख है …’My friend in Varanasi knows her science well and is also a great poet’

कविता से पहले पीएम मोदी ने बच्ची के साथ जो बातचीत की वो भी बेहद दिलचस्प थी. पीएम ने बच्ची  पूछा कि कोन सी सब्जी है जो आपको पंसद नही आती है, तो बच्ची न कहा – करेला…इसके बाद बच्ची ने पीएम से कहा कि वो एक कविता सुनाना चाहती है …

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=476&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fnarendramodi%2Fvideos%2F642783747829394%2F&show_text=false&width=267&t=0″ width=”267″ height=”476″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowfullscreen=”true” allow=”autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share” allowFullScreen=”true”></iframe>

 वाराणसी में काशी तमिल संगम का दूसरा सत्र

पीएम मोदी ने आज वाराणसी मे होने वेला काशी तमिल संगम कार्यक्रम के दौरान कहा कि वारणसी के लोग मेरे अपने है. मैंने ये जानना चाहता था कि मैने जो कहा था, जो सोचा तो वैसा हुआ कि नही, ये जानना चाहता था. आप लोग इतन बड़ी संख्या में आये . काशी में आप लोग अतिथि नही बल्कि मेरे परिवार के सदस्य हैं. पीएम ने कहा कि मैं आप सभी का ‘काशी तमिल संगमम’ में स्वागत करता हूं…

एंबुलेंस के लिए पीएम का रोड शो रुका

पीएम का रोड शो चल ही रहा था कि इस दौरान वहां एक एंबुलेंस आ गई. पीएम ने काफिल रोक कर एंबुलेंस के जाने के लिए रास्ता दिलवाया .

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news