Thursday, September 19, 2024

Viral Video:रिवॉल्वर लेकर फिल्मी स्टाइल में अस्पताल में घुसे Jdu Mla Gopal Mandal..

भागलपुर : य़े हैं बिहार में जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल (Jdu Mla Gopal Mandal)?..हाथ में रिवाल्वर लेकर फिल्मी स्टाइल में भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल (JLNMCH ) पहुंच गये.बताया जा रहा है कि यहां इनकी एक रिश्तेदार इलाज के लिए भर्ती हुई थी.

अपनी हरकतों से अक्सर चर्चा में रहते हैं Gopal Mandal

JDU के MLA गोपाल मंडल अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं कि वो चर्चा में आ जाते हैं. कभी बयानों से तो कभी ट्रेन में बनियान वाले वीडियो के कारण, लेकिन इस बार तो गोपाल मंडल ऐसी वजह से चर्चा में आये हैं जिनने पूरी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है.

गोपाल मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वो हाथ में रिवॉल्वर लिये दिखाई दे रहे हैं. गोपाल मंडल हाथ में रिवॉल्वर लेकर भागलपुर  के अस्पताल में पहुंच गए. नरेंद्र नीरज उर्फ गोपाल मंडल गोपालपुर से जेडीयू के विधायक हैं.  बताया जा रहा है कि मामला कल रात यानी मंगलवार (03 अक्टूबर) का है. गोपाल मंडल हाथ में रिवाल्वर लेकर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल (JLNMCH ) में घुस गए.

रिवॉल्वर के साथ Mla Gopal Mandal को देख हैरान हो गये लोग

स्थानीय लोगों के मुताबिक गोपाल मंडल रिश्ते में लगने वाली पोती अवनि को लेकर अस्पताल पहुंचे थे. लड़की के सिर में चोट लगी थी, उसका सिटी स्कैन कराना था.इस दौरान विधायक रिवॉल्वर के साथ अस्पताल पहुंच गये, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग सकते में आ गए. अपनी ही सरकार में एक विधायक को मरीज के इलाज के लिए पिस्तौल लेकर आये  देखकर लोगों का कौतुहल बढ़ गया. कुछ लोगों को लगा कि विधायक फिल्मी स्टाइल दिखा रहे हैं, इसलिए वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया गया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

राजनीतिक दुश्मनों से बचने के लिए रखा हथियार- Gopal Mandal, Jdu Mla

हालांकि जब विधायक गोपाल मंडल से पूछा गया कि वो अस्पताल जैसी जगह पर रिवाल्वर के साथ क्यों आये तो उन्होंने कहा कि राजनीतिक  जीवन में कई दुश्मन है,उनसे बचने के लिए ये जरुरी है. गोपाल मंडल ने फोन पर पत्रकारों के कहा कि राजनीतिक दुश्मन हैं, इसलिए हथियार रखा है. हथियार का लाइसेंस भी उनके पास है. साथ में लेकर इसलिए चलते हैं कि जिससे उनकी जान की रक्षा हो सके. कहा कि कहीं कोई विवाद नहीं है.वो इसी तरह चलते हैं.

‘नीतीश सरकार में आत्मरक्षा के लिए रिवाल्वर लेकर चलते हैं विधायक’

दरअसल गोपाल मंडल ने जिस आत्मरक्षा की बात कही , उसने उनकी ही पार्टी की सरकार पर बड़े सवालिया निशान लगा दिये हैं. एक विधायक को शासन की तरफ से सुरक्षा गार्ड्स मिलते हैं. इसके बावजूद उन्हें अपनी ही सरकार में सुरक्षा तंत्र पर भरोसा नहीं है.सरकार का दावा है कि प्रदेश में सुशासन की सरकार है वहीं सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद उनके एक विधायक को अपनी जान की रक्षा के लिए रिवॉल्वर लेकर चलना पड़ रहा है.

BIHAR JDU MLA GOPAL MANDAL WITH REVOLVER
BIHAR JDU MLA GOPAL MANDAL WITH REVOLVER

 बिहार में चिकित्सा व्यवस्था का हाल

दरअसल गोपाल मंडल भले ही ये कह रहे हों कि ये उनका स्टाईल है या वो अपनी जान की रक्षा के लिए रिवाल्वर लेकर चलते हैं लेकिन यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि अस्पतालों में आम तौर पर लोगों की शिकायत रहती है कि उन्हें अस्पताल में सब कुछ मौजूद होने के बाजजूद सही इलाज नहीं मिल पाता है. कई बार डाक्टर्स नदारद रहते हैं तो कभी अस्पताल का स्टॉफ उनकी बात नहीं सुनता. गोपाल मंडल का ये अंदाज ये भी बताता है कि इलाज बिना किसी लापरवाही के हो जाये, संभवतह यही सुनिश्चित करने के लिए गोपाल मंडल इस तरह से हाथ में रिवाल्वर लेकर अस्पताल पहुंच गये. गोपाल मंडल एक दबंग विधायक माने जाते हैं .थानेदार और सीओ को भी चेता चुके हैं कि हम गाड़ी में डंडा भी रखते हैं. इसके पहले ट्रेन में बनियान में घूमने का वीडियो भी वायरल हुआ था. उस पर भी उन्होंने सफाई दी थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news