Monday, January 26, 2026

दक्ष प्रजापति मंदिर,नीलकंठ महादेव मंदिर में Dress Code लागू, फटी जींस, हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट वालों को नहीं मिलेगा प्रवेश

हरिद्वार :  कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर और ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव मंदिर में ड्रेस कोड Dress Code लागू हो गया है. यहां फटी जींस, हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट पहन कर आने वालों को मंदिर में किसी भी कीमत पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. महिला हो या पुरुष अब कोई भी अमर्यादित वस्त्रों में इन मंदिरों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. विश्व प्रसिद्ध कांवड़ मेले के शुरू होने से पहले यह फैसला लिया गया है.

Dress Code लागू

दक्ष प्रजापति और नीलकंठ महादेव दोनों ही मंदिर महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा संचालित होते हैं. ऐसे में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्री महंत रविंद्रपुरी महाराज ने Dress Code की घोषणा की. उनका कहना था कि मंदिरों की मर्यादा को बनाए रखने के लिए वस्त्रों की मर्यादा जरूरी है.

बोर्ड लगाकर Dress Code के लिए किया आगाह

अक्सर अमर्यादित कपड़े पहन कर लोग मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच जाते थे. इसको देखते हुए दोनों ही मंदिरों के अखाड़े ने सख्त कदम उठाते हुए यहां बाकायदा पोस्टर और बोर्ड लगाकर श्रद्धालुओं को आगाह कर दिया है. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के मुताबिक अगर फिर भी कोई ऐसे वस्त्र पहन कर आता है तो उसे मंदिर के बाहर से ही दर्शन करने होंगे.

देश के सभी मंदिरों में लागू करने की अपील

श्री महंत रविन्द्र पुरी के अनुसार जिन श्रद्धालुओं के शरीर 80 प्रतिशत से कम ढंके होंगे. उनके लिए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने देश के सभी मंदिरों से ऐसा करने की अपील भी की है.

Latest news

Related news