Saturday, May 10, 2025

Danapur : डॉक्टर ने सफाई कर्मचारी से करवाई डिलीवरी, बच्चे की मौत के बाद पुलिस ने क्लीनिक के कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

दानापुर: एक ओर जहां समाज में डॉक्टरों को भगवान का रूप माना जाता है वहीं दूसरी ओर एक डॉक्टर का अमानवीय रूप देखने को मिला है. बिहार के Danapur में सामने आए एक Case में डॉक्टर की लापरवाही के चलते नवजात की मौत हो गई. जिससे दुखी परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

Danapur Case
Danapur Case

Danapur Case में क्या हुआ

बच्चे की मौत का मामला गोला पर स्थित निजी नर्सिंग होम का है. हर्षित पाली क्लीनिक में रविशंकर की पत्नी जूली कुमारी भर्ती थी. 30 नवंबर को तेज दर्द होने के कारण उसे क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जूली के परिजनों का आरोप है, क्लीनिक की डॉक्टर कंचन लता ने मोटी रकम लेने के बाद उसे अपने क्लीनिक में भर्ती कर लिया. भर्ती के तुरंत बाद कंचन लता जूली को अपने अस्पताल में साफ सफाई करने वाले एक दाई के हवाले कर के कहीं चली गईं. डॉक्टर के वहां से जाने के बाद जूली को तुरंत तेज लेबर पेन हुआ. उसने नॉर्मल डिलीवरी से एक नवजात शिशु को जन्म दिया. आरोप है कि डिलीवरी डॉक्टर ने घर पर बैठकर मोबाइल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर झाड़ू लगाने वाली के कराई. इस दौरान डॉक्टर और झाडू लगाने वाली की गलती से नवजात की मौत हो गई.

साफ-सफाई का काम करने वाली ने करवाई डिलीवरी

डॉक्टर कंचन लता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपने क्लीनिक में काम साफ-सफाई का काम करने वाली सुनीता और स्टाफ को बच्चे की डिलीवरी कराने को कहा. उन्होंने वीडियो पर ही बताया कि बच्चा कैसे जन्म लेगा और कैसे बच्चे के नाभि की नस को काटना है. मगर सही जानकारी और अनुभव न होने की वजह से क्लीनिक में काम कर रहे स्टाफ और दाई सुनीता ने बच्चे की नाभि का नस गलत काट दिया. नस कटते ही नवजात ने तड़पना शुरू कर दिया. और कुछ ही मिनट बाद उसकी मौत हो गई.

बच्चे की मौत के बाद मचा कोहराम

बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. नाराज़ परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसकी सूचना दानापुर थाना को दे दी. सूचना मिलते ही दानापुर थाना पुलिस क्लीनिक में पहुंची. इसके बाद परिजनों की शिकायत के आधार पर क्लीनिक में मौजूद कर्मचारी रविंद्र कुमार, सुनीता और गीता को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई.

पुलिस जांच में जुटी

लोगों की सूचना पर दानापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसने परिजनों की शिकायत के आधार पर क्लीनिक में मौजूद कर्मचारी रविंद्र कुमार, सुनीता और गीता को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई. नवजात के पिता रवि शंकर ने बताया, ‘क्लीनिक की डॉक्टर कंचन लता केवल पैसा लेने के लिए क्लीनिक में आई थीं. डॉक्टर और कर्मचारी के कारण मेरे बच्चे की जान चली गई. दानापुर थानाध्यक्ष ने बताया, ‘पुलिस कार्रवाई में जुटी है. जल्द ही डॉक्टर कंचन लता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’

ये भी पढ़ें-Anju: Pakistan से क्यों लौटी अंजू, क्या अंजू के मकसद में भारत-पाक…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news