Friday, September 5, 2025

धनबाद-नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन को मिला नया ठहराव, हजारीबाग रोड पर रुकेगी

- Advertisement -

Dhanbad-New Delhi Puja Special Train धनबाद: धनबाद और नई दिल्ली के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20 सितंबर से शुरू होगा। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस ट्रेन का ठहराव हजारीबाग रोड स्टेशन पर भी दिया है. इससे सरिया क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

Dhanbad-New Delhi Puja Special Train

धनबाद के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल ने बताया कि ट्रेन संख्या 04456 नई दिल्ली–धनबाद स्पेशल का परिचालन 20 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन होगा. वहीं, 04455 धनबाद–नई दिल्ली स्पेशल 22 सितंबर से 2 दिसंबर तक चलेगी। इसमें 10 स्लीपर और 6 सामान्य डिब्बे होंगे.

ट्रेन का ठहराव हजारीबाग रोड स्टेशन पर डाउन में रात 12:30 बजे और अप में सुबह 5:18 बजे होगा। ठहराव की घोषणा के बाद सरिया वासियों में खुशी की लहर है और उन्होंने अन्य नियमित ट्रेनों के भी यहां रुकने की मांग की है.

पितृपक्ष मेला: कई ट्रेनों को अस्थायी ठहराव

पितृपक्ष मेला को देखते हुए 6 से 21 सितंबर तक पुनपुन घाट हाल्ट पर कई ट्रेनों का अस्थायी ठहराव किया गया है. इनमें गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, कोशी एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस, सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस और चर्लपल्ली-पटना स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.

इसी अवधि में धनबाद-सासाराम इंटरसिटी, आसनसोल-वाराणसी मेमू और अन्य ट्रेनें अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर भी रुकेंगी.

बोकारो निरीक्षण: स्टाफ की कमी पर चर्चा

दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता नवीन कुमार ने गुरुवार को बोकारो रेलवे क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान इस्पात नगर विद्युत लोको शेड में कर्मचारियों और सुपरवाइजर की कमी का मुद्दा उठाया गया।

भारतीय रेलवे मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अभियंता को ज्ञापन सौंपकर मांगों से अवगत कराया। उन्होंने सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news