Wednesday, August 20, 2025

डीजीपी गुप्ता का दावा – आधे साल में 1200 साइबर क्रिमिनल व 484 तस्कर चढ़े हत्थे

- Advertisement -

Jharkhand DGP  रांची  : झारखंड पुलिस ने छह महीने में 1200 साइबर अपराधियों और 484 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने दी.

Jharkhand DGP का दावा : राज्य में अवेैध नशे के कारोबार पर लगाई लगाम  

डीजीपी गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में साइबर अपराध और अवैध नशा कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अवैध अफीम की खेती पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है. पिछले छह महीने में 27,000 एकड़ में लगी अफीन की फसल को नष्ट किया गया है. उन्होंने यह जानकारी राज्य पुलिस मुख्यालय में आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए दी.

डीजीपी ने कहा, झारखंड पुलिस ने 27,000 एकड़ भूमि पर अफीम की फसल नष्ट की, जनवरी से जून के बीच 484 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों के पास से 34 करोड़ रुपये की कीमत के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं. इसी अवधि में 700 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, इसके अलावा प्रतिबिंब ऐप के माध्यम से 474 अन्य साइबर अपराधियों को भी पकड़ा गया है.

महिला शक्ति कमांडो बल का गठन

डीजीपी गुप्ता ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘महिला शक्ति कमांडो’ बल का गठन किया गया है, साथ ही एक महिला हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया गया है. डीजीपी ने यह भी कहा कि राज्य से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए पुलिस ने जंग छेड़ दी है. इस दौरान 17 नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए, 197 गिरफ्तार किए गए और 10 ने आत्मसमर्पण किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news