Saturday, July 5, 2025

Ram Mandir रामलला के दर्शन और आरती के लिए ट्रस्ट ने जारी की बेहद जरूरी सूचना, अयोध्या आने से पहले पढ़िए

- Advertisement -

अयोध्या:राम मंदिर Ram Mandir में रोजाना भक्तों की उमड़ी भीड़ जुटी हुई है.वह बस अपने रामलला को एक झलक देख लेना चाहते हैं. अब तक लाखों श्रद्धालुओं बीते दिनों में दर्शन भी कर सब भी कर चुके हैं.राम भक्तों की भीड़ को देखते हुए भगवान की आरती और दर्शन का समय सारणी जारी की गई है.

Ram Mandir में भक्तों के लिए बढ़ाया एक घन्टे का समय

यह समय सारणी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने जारी की है.इसके मुताबिक रामलाल की मंगल आरती सुबह 4:30 बजे होगी जबकि भक्त सुबह 6:30 से रामलाल के दर्शन कर पाएंगे. बताया जा रहा है कि दर्शन की अवधि 1 घंटे के लिए बढ़ाई गई है. विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के अनुसार श्री राम लला की मंगला आरती 4:30 बजे, श्रृंगार आरती सुबह 6:30 बजे, इसके बाद भक्तों को दर्शन 7:00 बजे से,भोग आरती दोपहर 12:00 बजे, संध्या आरती शाम 7:30 बजे और 9:00 बजे रात्रि भोग एवं शयन आरती रात 10:00 बजे होगी.

राम मंदिर में पहले दिन 3 करोड़ से अधिक का चढ़ावा

इसमें श्रद्धालुओं को दर्शन का समय एक घंटा बढ़ाया गया है. अयोध्या के भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा की गई.इसके बाद अगले दिन से मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया गया .इससे पहले की अयोध्या में दर्शनार्थियों का तांता लगना शुरू हो गया था.कोई साइकिल से तो कोई दंडवत करते हुए अपने राम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचा था. अभी भी रामनगरी अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद है .राम मंदिर में पहले दिन 3 करोड़ से अधिक का चढ़ावा चढ़ा तो वही पहले दो दिन में 7.5 लाख भक्तों ने रामलाल के दर्शन किए .उधर पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोगी से अपील की है कि वह मार्च में दर्शन की योजना बनाएं. ऐसा इसलिए कहा गया है ताकि प्रोटोकॉल वाले वीआईपी लोगों के आने से जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news