Bihar Cabinet : बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद आज सभी नये मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. नीतीश सरकार ने अपने कैबिनेट का विस्तार करते हुए बुधवार को 7 नये मंत्री बनाये. आज इन सभी सातों मंत्रियों को उनके विभाग दे दिये गये हैं.
Bihar Cabinet विस्तार के बाद किये मिला कौन सा मंत्रालय
विजय कुमार मंडल को आपदा प्रबंधन विभाग दिया गया है.
संजय सरावगी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग दिया गया है
कृष्ण कुमार मंटू को सूचना प्रावैधिकी विभाग दिया गया है.
नये मंत्रियों को विभाग दिये जाने से पहले सीएम नीतीश ने संतोष सुमन से एक विभाग वापस ले लिया है. सूचना प्रावैधिकी विभाग संतोष सुमन के पास था, जिसे वापस ले लिया गया है.
दरअसल कैबनेट विस्तार से पहले ही ये कहा जा रहा था कि नये मंत्रियों को विभाग देने के लिए उन मंत्रियों से विभाग वापस लिये जा सकते हैं , जिनके पास पहले से एक से अधिक मंत्रालय हैं .उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा तीन विभागों का प्रबंधन करते हैं: सड़क निर्माण, खान और भूविज्ञान, और कला, संस्कृति और युवा. इसी तरह मंत्री संतोष सुमन सूचना प्रौद्योगिकी, लघु जल संसाधन और आपदा प्रबंधन की देखरेख थे. मंगल पांडे, नीतीश मिश्रा और प्रेम कुमार सहित अन्य मंत्री दो-दो विभाग संभालते हैं.
बुधवार 26 फरवरी को नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया,जिसमें 7 नये मंत्री बनाये गये. इसके साथ ही अब नीतीश मंत्रिमंडल में 36 मंत्रियों का कोटा पूरा हो गया है.बिहार विधानसभा चुनाव से पहले किया गया ये मंत्रिमंडल विस्तार काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस मंत्रिमंडल विस्तार में जातिगत समीकऱणों पूरा ध्यान रखा गया है.
कैबिनेट विस्तार में नये बनाये गये सभी सातो नये मंत्री भाजपा से आते हैं. इनमें से तीन अगड़े और 4 पिछड़े वर्ग से आते हैं. इस कैबिनेट विस्तार के जरिये उत्तर बिहार को साधने की कोशिश है. ये सभी मंत्री उत्तर विहार के इलाके से आते हैं.