Friday, August 8, 2025

कानपुर और लखीमपुर खीरी में भी डेंगू की दस्तक, बढ़ रही है मरीजों की तादाद

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में डेंगू बीमारी तेजी से पांव पसार रही है. जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिला अस्पताल से लेकर कई प्राइवेट अस्पतालों में भी डेंगू के मरीज भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं. जिला अस्पताल में भी डेंगू के मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ा दी गई है. मौजूदा समय में जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में 9 मरीज भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं.

लखीमपुर खीरी जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर मोतीपुर में जिला अस्पताल संचालित हो रहा है. यहां डेंगू के इलाज के लिए दावा किया जा रहा है कि बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं. पहले यहां 6 बेड का एक वार्ड बनाया गया था. उसके बाद मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए प्राइवेट 8 कमरों में भी डेंगू का वार्ड बना दिया गया है. इतना ही नहीं बीते कुछ दिनों से डेंगू मरीजों की संख्या और अधिक होते देख जिला अस्पताल ने 8 बेड का एक अलग से वार्ड बनाकर तैयार कर दिया है. जहां बेड पर मच्छरदानियां लगा दी गई है. स्वास्थ्य कर्मियों की टीम तैनात है. डेंगू मरीज चिन्हित होने पर उसे इसी वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है. चिकित्सकों का दावा है कि मरीजों के लिए डेंगू का बेहतर इलाज उपलब्ध है.

कानपुर के उर्सला अस्पताल के डॉक्टर शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस वक्त डेंगू वार्ड में 6 मरीज भर्ती हैं वहीं बच्चों के पीड़िया वार्ड में भी 7 मरीज भर्ती हैं और रोजाना इस अस्पताल में 60 से 70 मरीज वायरल फीवर के आ रहे हैं. जिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि होती है उनको अलग से डेंगू वार्ड में शिफ्ट कर के उनका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों की माने तो राहत की बात यह है कि लगातार डेंगू पेशेंट आने के बाद भी मरीजों में प्लेटलेट्स डाउन होने की संख्या काफी कम है जो एक बड़ी राहत की बात है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news