दिल्ली के सुल्तानपुरी/ कंझावला घटना के बाद दिल्ली महिला आयोग ने गृह मंत्रालय को महिला सुरक्षा को लेकर 5 सुझाव भेजे हैं.दिल्ली महिला आयोग ने गृहमंत्रालय को सुझाव दिया है कि ..
1.गृह मंत्रालय महिला सुरक्षा पर हाई लेवल कमिटी का गठन करे. कमिटी में गृह मंत्री, एलजी, सीएम, पुलिस कमिश्नर और DCW अध्यक्ष हों.
2.दिल्ली पुलिस की जवाबदेही तय की जाए.3.
दिल्ली पुलिस में 66,000 नयी भर्तियाँ की जाएँ. दिल्ली पुलिस सालों से पुलिसकर्मियों की कमी से जूझ रही है. स्वाति मालीवाल ने दो बार अनशन कर ये माँग भी उठाई. अनशन के बाद 3000 पुलिस भर्ती सैंक्शन हुई लेकिन अभी तक भर्तियां नहीं हुई हैं.
4.PCR सिस्टम को मज़बूत किया जाए
- दिल्ली पुलिस को Mordenize, Sensitize और Incentivize किया जाए.