Delhi Vote Counting : 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को हुए मतदान की आज मतगणना हो रही है. आज के परिणाम ये तय करेंगे कि अगले पांच साल दिल्ली में किसकी सरकार रहेगी. आज ये साफ हो जायेगा कि आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में बरकार रहेगी या 26 साल बाद एक बार फिर से भाजपा के शासन की दिल्ली में वापसी होगी. उम्मीद है कि आज दोपहर तक ये तस्वीर साफ हो जाएगी. दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच ही है. हलांकि मैदान में कांग्रेस भी है .
VIDEO | Delhi Polls 2025: Visuals from outside a counting centre in Gole Market. Counting of votes for the Delhi assembly polls will take place on Saturday to decide whether the AAP comes to power for a fourth term or the BJP forms a government in the national capital after more… pic.twitter.com/EvMGY32cms
— Press Trust of India (@PTI_News) February 7, 2025
Delhi Vote Counting : मतगणना के लिए बनाये गये 19 सेंटर्स
मतगणना के लिए बनाये गये सभी काउंटिंग सेंटर्स पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु हो जायेगी. 5 फरवरी को राजधानी दिल्ली के सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था. इस बार करीब 60.54 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है और 60.42 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
दिल्ली मे इस बार पहला मौका है जह मतदान के मामले में महिलाओं नो पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है.मतदान का प्रतिशत देखा जाये तो दिल्ली में जहां पुरुषों ने 60.20% मतदान किया वहीं महिलाओं ने 60.92% मतदान किया है. दिल्ली की 40 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां पुरुषों के मुकाबले में महिलाओं ने जमकर मतदान किया है.
मतगणना केंद्र पर सुरक्षा सख्त
दिल्ली के सभी 19 काउंटिंग सेंटर्स पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. हर मतगणना केंद्र पर दिल्ली पुलिस के टीमों के अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की दो-दो कंपनियां भी तैनात की गई हैं.