Saturday, July 5, 2025

G 20 Summit के लिए प्रगति मैदान का ITPO सहित पूरी दिल्ली तैयार,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिया जायजा

- Advertisement -

दिल्ली:  G20 बैठक (G 20 Summit )के लिए तैयारियां आखिरी चऱण में है. पूरी दिल्ली में लगभग हर स्थान पर साफ सफाई की गई है  और बड़े बड़े कट आउट्स लगाये गये हैं.इसमें G-20 बैठक (G 20 Summit )की थीम के साथ साथ प्रधानमंत्री मोदी के संदेशों से भरे कई कटआउट्स और पोस्टर लगाये गये हैं.

G 20 PM MODI POSTER
G 20 PM MODI POSTER

9-10 सितंबर को प्रगति मैदान के कन्वेंशन सेंटर में मुख्य आयोजन

9 और 10 सिंतबर को नई दिल्ली में होने वाली G20 बैठक के लिए प्रगति मैदान पूरी तरह से अधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार है. बैठक के मुख्य आयोजन स्थल ITPO कांप्लेक्स में एक बड़ा मीडिया सेंटर बनाया गया है जहां से दुनिया भर से आये पत्रकारो और मीडियाकर्मी  इस आयोजन से संबंधित जानकारी दुनिया को देंगे.केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले ITPO कॉम्प्लेक्स में अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर की तैयारियों का निरीक्षण किया

‘भारत के लिए गौरवशाली क्षण’ – अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री

मीडिया सेंटर के निरीक्षण के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘भारत के लिए यह गौरवशाली पल है, जब हम G20 की अध्यक्षता कर रहे हैं और एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य, वसुधैव कुटुम्बकम् के सोच को लेकर इसका आयोजन कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि देश भर के 60 शहरों में 200 से अधिक बैठकों में हजारों अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया. दिल्ली में 78 स्थानों पर UHD और 4K कैमरे लगाए गए हैं. ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं…

प्रगति मैदान के अंदर जो अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर बनाया गया है उसके नाम यमुना, गंगा, गोदावरी और सभी नदियों पर इनके नाम रखे गए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए 50 से 300 सीटर वाला एक हॉल बनाया गया है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news