दिल्ली : बिहार में जदयू (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और जदयू से ही राज्यसभा के सांसद रहे आरसीपी सिंह (RCP SINGH) आज बीजेपी में शामिल हो गये हैं.आरसीपी सिंह ने बीजेपी दिल्ली मुख्यालय में धर्मेंद्र प्रधान समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजदूगी में बीजेपी ज्वाइन किया.
नीतीश कुमार के पुराने साथी और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे आरसीपी सिंह ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. आज दिल्ली में आरसीपी सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ली#BiharNews @BJP4India pic.twitter.com/RkhUyWTgl7
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 11, 2023
कभी बिहार सीएम के सबसे करीबी माने जाने वाले आरसीपी सिंह (RCP SINGH) की पिछले कुछ समय से नीतीश कुमार से अदावत चल रही थी. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने के बाद आखिरकार आरसीपी सिंह (RCP SINGH) ने पिछले साल अगस्त में जनता दल यूनाइटेड के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था . इसके बाद से आरसीपी (RCP SINGH) लगातार नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर हमलावर रहे. पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर नीतीश कुमार के PM यानी पल्टीमार कहा था.
आरसीपी ने लिखा कि नीतीश जी – आप PM थे , PM है और PM ही रहेंगे.और इसके बाद एक लंबी चिट्ठी लिखकर नीतीश कुमार पर तमाम आरोप लगाये.
ये भी पढ़िये :- नीतीश कुमार के नाम आरसीपी सिंह की खुली चिट्ठी- आप PM थे, PM हैं PM रहेंगे
वहीं नीतीश कुमार खेमे की तरफ से लगातार आरसीपी सिंह पर बीजेपी से नजदीकियों के आरोप लग रहे थे.यही वजह थी कि JDU ने दूसरी बार आरसीपी सिंह को राज्यसभा का टिकट नहीं दिया. इसके बाद आरसीपी पार्टी से नाराज हो गये और पिछले साल अगस्त में जदयू के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.
ये भी पढ़े :- आरसीपी सिंह पर बिहार सीएम नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी
पिछले एक साल से आरसीपी लगातार नीतीश कुमार सरकार और उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे थे. लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से आरजेडी –जेडीयू सरकार को भ्रष्ट सरकार बता रहे थे.हाल ही में आरसीपी ने कहा कि आरजेडी और जेडीयू के मिलकर 33 साल की सरकार के कार्यकाल में बिहार में विकास का आलम ये है कि राजधानी पटना तक में एक 5 सितारा होटल तक नहीं है .
ये भी पढ़ें :- लालू जी-नीतीश जी का “बिहार मॉडल”- 33 वर्षों के शासन में प्रदेश में एक भी 5 स्टार होटल तक नहीं- आरसीपी सिंह
आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर उनके प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी से लेकर विपक्षी एकता तक पर तंज किया. नीतीश कुमार के विपक्षी एकता का मजाक उड़ाते हुए आरसीपी ने इसे दूर की कौड़ी तक बता दिया. हाल के दिनों तक आरसीपी ये नकारते रहे कि उनकी बीजेपी के साथ कोई नजदीकी है लेकिन लगातार बीजेपी के एजेंडे का समर्थन करते हुए नीतीश कुमार का विरोध करते और सवाल करते नजर आ रहे थे. अब आरसीपी सिंह खुले तौर पर बीजेपी के मंच से नीतीश कुमार की बखिया उधेड़ते नजर आयेंगे.