Tuesday, January 13, 2026

Delhi pollution: दिल्ली का AQI ‘बहुत खराब’, हल्के कोहरे के कारण 200 से ज़्यादा फ्लाइट्स में देरी हुई.

Delhi pollution: मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी दिल्ली की हवा की क्वालिटी ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में बनी रही. हलांकि हवा की स्पीड बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की तीव्रता कम हो गई. सोमवार को बहुत घने कोहरे के मुकाबले मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में हल्का कोहरा देखा गया. बावजूद इसके दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर उड़ानों पर असर जारी रहा.
मंगलवार सुबह 8 बजे 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 377 था. जो सोमवार शाम 4 बजे यह 427 था. रविवार को AQI 461 पर पहुंच गया था, जो रिकॉर्ड में दिसंबर का दूसरा सबसे खराब हवा वाला दिन था.

Delhi pollution: 200 फ्लाइटस हुई लेट

इस बीच, मंगलवार को सुबह 8 बजे तक एयरपोर्ट पर 200 से ज़्यादा फ्लाइट्स लेट थीं – यह सोमवार को पड़े बहुत ज़्यादा घने कोहरे का असर था, जिसकी वजह से करीब पांच घंटे तक टेकऑफ रोक दिए गए थे – कुल मिलाकर 800 से ज़्यादा फ्लाइट्स लेट हुईं, 220 से ज़्यादा कैंसिल हुईं और पांच को डायवर्ट किया गया, जिससे लोग आखिरी मिनट में फ्लाइट कैंसिल होने के कारण टर्मिनलों पर फंसे रह गए.
जिसके बाद एयरलाइंस ने मंगलवार को कुछ फ्लाइट्स पहले से ही कैंसिल कर दी हैं. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 ने बताया कि 86 फ्लाइट्स लेट हुईं और तीन कैंसिल हो गईं.
वहीं, 119 फ्लाइट्स लेट हुईं, लेकिन कोई कैंसिल नहीं हुई. आपको बता दें, अगर कोई फ्लाइट 15 मिनट से ज़्यादा लेट होती है, तो उसे लेट माना जाता है.

एयर इंडिया ने बयान जारी कर बताई फ्लाइटस लेट होने की वजह

सोमवार आधी रात के करीब जारी एक बयान में एयर इंडिया ने कहा कि सोमवार को फ्लाइट्स कैंसिल होने और लेट होने की वजह घना कोहरा था, जिससे दिल्ली एयरपोर्ट पर पार्किंग बे में भी दिक्कत हुई.
बयान में कहा गया, “अफसोस की बात है कि एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स को लेट करना पड़ा और/या कैंसिल करना पड़ा, जिसका हमारे फ्लाइट शेड्यूल पर पूरे नेटवर्क पर असर पड़ा.” इसमें यह भी कहा गया कि मंगलवार को भी इसी तरह के कोहरे के IMD के पूर्वानुमान के आधार पर, कुछ चुनिंदा फ्लाइट्स को पहले ही कैंसिल कर दिया गया था, और यात्रियों को पूरा रिफंड या मुफ्त रीशेड्यूलिंग का ऑप्शन दिया गया था.

इंडिगो ने भी जारी की एडवाइजरी

इंडिगो ने मंगलवार को सुबह करीब 4 बजे एक ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की, जिसमें कहा गया कि जैसा कि आमतौर पर उत्तरी भारत में देखा जाता है, कोहरे के कारण फ्लाइट की आवाजाही धीमी हो सकती है.
इसमें कहा गया, “जहां भी संभव हो, हम असुविधा को कम करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि इंतजार का समय जितना हो सके आरामदायक हो, ग्राउंड पर सोच-समझकर बदलाव कर रहे हैं…” सुबह 6:06 बजे X पर एक पोस्ट में, दिल्ली एयरपोर्ट ने यह भी कहा कि वह अभी भी सोमवार की स्थिति से उबर रहा है.
इसमें कहा गया, “फ्लाइट ऑपरेशन धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन कुछ डिपार्चर और अराइवल में रुकावटें बनी रह सकती हैं…”

हवा की क्वालिटी में और सुधार का अनुमान

इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के डेटा से पता चला कि सुबह 8 बजे एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 600 मीटर थी. इसकी तुलना में, सोमवार को यह घटकर 50 मीटर रह गई थी.
घने कोहरे से प्रभावित क्षेत्रों में UP के कुछ इलाके शामिल थे, जिसमें बरेली (जीरो विजिबिलिटी) और लखनऊ शामिल हैं – जहां मंगलवार तड़के विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर गई थी.
मौसम विशेषज्ञों ने आज हवा की क्वालिटी में और सुधार का अनुमान लगाया है – दिन में हवा की गति 25 किमी/घंटा तक पहुंचने की उम्मीद है.
स्काईमेट के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने कहा, “सोमवार को हवा की दिशा बदलकर पश्चिमी हो गई और उसकी गति भी बढ़ गई. इसलिए, अनुमान था कि कोहरे की तीव्रता कम होगी. दिन के दौरान, प्रदूषकों का भी पर्याप्त फैलाव होना चाहिए.”

ये भी पढ़ें-National Herald Case में सोनिया और राहुल गांधी को राहत, दिल्ली कोर्ट ने ED की शिकायत खारिज की

Latest news

Related news