Delhi-NCR School : दिल्ली, गुरुग्राम के बाद अब गौतमबुद्ध नगर में भी सभी स्कूलों को ऑफलाइन बंद करने के आदेश दिये गये हैं. नोयडा में ये आदेश जिलाधिकार की तरफ से आया है. आदेश में कहा गया है कि सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूल ऑनलाईन मोड में चलाये जायें, 10 और 12वीं की क्लासेस भी ऑनलाइन ही होंगी.
Delhi-NCR School
दरअसल दिल्ली सरकार ने ग्रैप 4 लागू करते हुए कक्षा 1 से लेकर 9वीं तक के क्लासेस को ऑफलाइन बंद करके ऑनलाइन करने के आदेश दिये थे , वहीं 10 और 12वीं की क्लासेस के लिए ऑफलाइन ही जारी रखने के आदेश दिये थे. अब दिल्ली सरकार ने सोमवार को जारी आदेश में 10वीं और 12वीं की क्लासेस भी ऑनलाइन करने के आदेश दिये है. मुख्यमंत्री आतिशी ने आदेश के बारे में सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी.
From tmrw physical classes shall be suspended for Class 10 and 12 as well, and all studies will be shifted online
— Atishi (@AtishiAAP) November 18, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में प्रशासन को जल्द निर्णय लेने के दिये थे आदेश
इस दौरान सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण को लेकर सुनवाई हुई, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने सख्त नाराजगी जताते हुए दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई और 10वीं और 12वीं के छात्रो की क्लासेस को लेकर जल्द निर्णय लेने का आदेश दिया था. इसके बाद नोयडा प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मंगलवार से सभी स्कूलों को ऑफलाइन बंद रखने और क्लासेस आनलाइन करने के आदेश जारी किये हैं . इस बीच दिल्ली विश्वविद्यालय ने भी क्लासेस ऑनलाइन करने की व्यवस्था की है. मंगलवार से शनिवार तक सभी क्लासेस ऑनलाइन चलेंगी , वहीं सोमवार से स्थिति सामान्य होने पर ऑफलाईन क्लासेस शुरु हो सकती हैं.

दिल्ली में सोमवार को AQI खतरनाक स्तर पर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार की शाम भी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कोई खास कमी नहीं आई. 24 घंटे का औसत वायु प्रदूषण का स्तर 493 दर्ज किया गया, जो इस साल इस सीजन का सबसे बुरा स्तर है.
एनसीआर के अंतर्गत आने वाले जिलों गुरुग्राम फरीदाबाद. गाजियाबाद , नोयडा सभी जगहों पर प्रदूषण का स्तर नियंत्रित होने तक स्कूलों को ऑनलाइन मोड पर चलाने के आदेश दिये गये हैं.