दिल्ली:दिल्ली में एक बार फिर से बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोपों प्रत्यारोपों का दौर शुरु हुआ है. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का उपराज्यपाल महोदय को लिखा पत्र उनके कल लिखे पत्र की हुई निंदा से ध्यान भटकाने का प्रयास है.
हरीश खुराना ने कहा है कि अपने कल के पत्र में उप मुख्यमंत्री ने संवैधानिक प्रावधानों का उल्लेख कर यह जताने का प्रयास किया था कि उपराज्यपाल सरकार के कामों में हस्तक्षेप कर रहे हैं,पर जब वह पत्र उन पर उल्टा पड़ा और उसकी सर्वत्र निंदा होने लगी तो आज मनीष सिसोदिया ने मोहल्ला क्लीनिक की आड़ बना कर उपराज्यपाल महोदय को एक पत्र लिख कर कल के पत्र से ध्यान भटकाने का प्रयास किया है.
मोहल्ला क्लीनिक में प्रक्रिया का पालन नहीं – हरीश खुराना, बीजेपी प्रवक्ता
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि हम सरकार में नहीं तो हमने फाइल नहीं देखी हैं पर हमारी जानकारी है कि मोहल्ला क्लीनिक में हेल्थ टेस्ट की जो फाइल केजरीवाल सरकार ने उपराज्यपाल महोदय को भेजी है, उसमें भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है, जिन लैब्स को काम देने की बात हो रही है उन्हे पारदर्शी प्रक्रिया से नहीं चुना गया है.
बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि आज के पत्र में मनीष सिसोदिया ने बजाय यह बताने की मोहल्ला क्लीनिक हेल्थ टेस्ट लैब्स को कैसे चुना गया फिर दुबारा अपने अधिकारों के लिए धाराओं का ही उल्लेख किया है जो साफ दर्शाता है कि उन्हें मोहल्ला क्लीनिक की कम अपने अधिकारों की अधिक चिंता है
मनीष सिसोदिया का lG वी के सक्सेना को पत्र
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार के दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना को पत्र लिख कर दिल्ली सरकार के काम काज में दखन ना देने की बात कही थी. सिसोदियो ने आरोप लगाया था कि एलजी(LG) चुनी हुई सरकार के काम काज में दखल दे रहे है. पत्र में ये भी लिखा गया था कि उपराज्यपाल मंत्रियों को दरकिनार कर निर्देश जारी कर रहे हैं .यहां तक कि अधिकारियों को दिये जा रहे निर्देश में ये कहा जा रहा है कि आदेश ना मानने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

