Monday, July 7, 2025

दिल्ली विधानसभा के इन तीन सुपर हॉट सीटों पर कौन मारेगा बाजी, क्या कहते है समीकरण

- Advertisement -

Delhi Hot Assembly Seat : 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. यहां  पांच फरवरी को मतदान होंगे और आठ फरवरी को रिजल्ट आय़ेगा. दिल्ली में इस समय राजनीतिक पार्टियों के बीच घमासान मचा हुआ है. आरोप प्रत्यारोप और बयानबाजी चरम पर है. दिल्ली में हालांकि 70 विधानसभा सीटें हैं लेकिन तीन सीटों ऐसी हैं जिनपर सबकी नजर है. ये तीन सीट ऐसे हैं जहां से  राजनेता के साथ साथ शिक्षा जगत से जुड़े दिग्गज भी अपनी किस्मत आजमा  रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि इन सीटों पर मुकाबला जोरदार होगा. आइये आपको बताते है कि दिल्ली की ये तीन सुपर ह़ॉट सीट कौन कौन सी है, और यहां किस तरह के समीकऱण है.

 

Delhi Hot Assembly Seat :  नई दिल्ली विधानसभा

दिल्ली विधानसभा की सबसे हॉट सीटों में एक है नई दिल्ली विधानसभा सीट. इस सीट से पिछली बार की तरह ही इस बार भी आप पार्टी से अरविंद केजरीवाल उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने केजरीवाल के मुकाबले के लिए पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे और वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित को उतारा है. वहीं बीजेपी ने  इन दोनों दिग्गजों के सामने  पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय साहेब सिंह वर्मा को बेटे प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

कालकाजी विधानसभा सीट

कालकाजी विधानसभा सीट दिल्ली की दूसरी सबसे हॉट सीट है. इस सीट से आम आदमी पार्टी ने वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी को अपना उम्मीदवार बनाया हैं . कांग्रेस ने  आतिशी से मुकाबले के लिए  तेज-तर्रार नेता छात्र नेता अलका लांबा को उतारा है. वहीं इन दोनों महिला उम्मीदवारों के खिलाफ बीजेपी ने अपने बदजुबान पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है. आप की उम्मीदवार आतिशी वर्तमान में इसी सीट से विधायक हैं.

जंगपुरा विधानसभा सीट

दिल्ली की तीसरी सबसे कड़े मुकाबले वाली सीट है जंगपुरा. यहा से इस बार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रह हैं. सिसोदिया इस बार अपनी पुरानी सीट पांडव नगर छोड़कर यहां से चुनाव लड़ने आये  हैं. सिसोदिया के मुकाबले में कांग्रेस ने यहां से ताजदार सूरी के बेटे और दो बार इसी सीट से चुनाव जीत चुके  फरहाद सूरी को उम्मीदवार बनाया है. इन धांसू उम्मीदवारों के मुकाबले के लिए बीजेपी ने तरविंदर सिंह मारवाह को टिकट दिया है. तरविंदर सिंह मारवाह  2022 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. मारवाह जंगपुरा से तीन बार विधायक रह चुके हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news